फक्कर महतो घाट पर गंगा में स्नान करने के दौरान युवक डूबा

patna news: दानापुर. थाना क्षेत्र के नासरीगंज के फक्कर महतो घाट पर मंगलवार दोपहर गंगा में नहाने समय एक युवक डूब गया. डूबे युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 24, 2025 11:35 PM
feature

दानापुर. थाना क्षेत्र के नासरीगंज के फक्कर महतो घाट पर मंगलवार दोपहर गंगा में नहाने समय एक युवक डूब गया. डूबे युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. घाट पर मौजूद लोगों ने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. प्रभारी थानाध्यक्ष ने सीओ चंदन कुमार घटना की जानकारी देते हुए एसडीआरएफ की टीम बुलाकर गंगा नदी में खोजबीन करने के लिए कहा गया. नगर परिषद में सुपरवाइजर प्रमोद कुमार ने बताया कि फक्कर महतो घाट पर सफाई का कार्य चल रहा था. इसी दौरान एक युवक आया और अपना टीशर्ट उतारकर गंगा नदी में नहाने चला गया. अचानक से गंगा की तरफ हमलोगों ने देखा तो वह डूबने लगा. चबूतरे पर बैठा मोहम्मद आयान गंगा में कूदकर बचाने के काफी प्रयास किया, पर वो बचा नहीं सका. दूसरे प्रत्यक्षदर्शी नगर परिषद की सफाईकर्मी महिला संजू देवी जो घाट की सफाई कर रही थी ने बताया कि हम अपने अन्य सहयोगियों के साथ घाट की साफ सफाई को लेकर झाड़ू लगा रहे थे. इसी दौरान एक युवक गंगा में डूब रहा है. जब हमलोगों ने देखा तो गंगा नदी से अंदर से एक युवक का हाथ नजर आया.

अज्ञात महिला का शव बरामद, चेहरे है जला

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version