पत्नी से अवैध संबंध में पांच लाख रुपये सुपारी दे करायी थी युवक की हत्या

patna news: खगौल. 21 मई को थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर स्थित आइडीबीआइ बैंक के समीप 20 वर्षीय रौशन कुमार की हत्या में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 5, 2025 7:27 PM
feature

खगौल. 21 मई को थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर स्थित आइडीबीआइ बैंक के समीप 20 वर्षीय रौशन कुमार की हत्या में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, कारतूस घटना में उपयोग बाइक बरामद की गयी है. युवक की हत्या के पीछे मृतक का लखनी बीघा निवासी गुल्ला नामक युवक की पत्नी से अवैध संबंध होना बताया जा रहा है. रौशन की हत्या कराने के लिए गुल्ला ने पांच लाख रुपये में सौदा तय किया था, जिसमें से एक लाख रुपये अपराधियों को दिया था चार लाख बाकी था. जानकारी देते हुए सिटी एसपी सरथ आरएस ने बताया कि कोथवां निवासी रौशन कुमार को 21 मई की शाम मुस्तफापुर में अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी गयी थी. मृतक की मां सरिता देवी फर्द बयान पर पुत्र रौशन कुमार को गोली मार कर हत्या करने के मामला दर्ज किया गया था. एएसपी भानु प्रताप के नेतृत्व में टीम गठित कर हत्याकांड में शामिल अप्राथमिक तीन अभियुक्त नेऊरा कॉलोनी खगौल निवासी राहुल कुमार, मनेर के शेखर कुमार व निमतल्ला रोड खगौल निवासी विरू कुमार को गिरफ्तार किया गया है उनके पास से लोडेड एक देशी कट्टा व वारदात में उपयोग बाइक बरामद की गयी. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि रौशन को मारने के लिए उन्हें पांच लाख की सुपारी दी गयी थी. रौशन का लखनीबिगहा का गुल्ला नामक युवक से विवाद था. मृतक का गुल्ला की पत्नी से अवैध संबंध था. इसको लेकर जनवरी में लखनी बीघा में रौशन को गोली मारकर जख्मी किया था. रौशन की हत्या करने के समय इसी बात को लेकर गुल्ला से बकझक हुई थी. सिटी एसपी ने बताया पुलिस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार करेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version