रामजानकी मंदिर परिसर में शरबत बेच रहे युवक की गोली मार हत्या

patna news: मसौढ़ी. शहर के ह्रदयस्थली कहे जाने वाले स्थानीय श्रीराम जानकी मंदिर (ठाकुरबाड़ी) परिसर में मंगलवार को दोपहर ठेले पर शीतलपेय व शरबत बेच रहे 25 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 17, 2025 7:57 PM
feature

मसौढ़ी. शहर के ह्रदयस्थली कहे जाने वाले स्थानीय श्रीराम जानकी मंदिर (ठाकुरबाड़ी) परिसर में मंगलवार को दोपहर ठेले पर शीतलपेय व शरबत बेच रहे 25 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश ठाकुरबाड़ी के दक्षिणी गेट से मेन रोड होते हुए पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले. बदमाशों की उम्र करीब 18 से 20 साल की बतायी जा रही है. मृतक राजेश चौधरी थाना के कश्मीरगंज स्थित बेलबागीचा निवासी सरयुग चौधरी का पुत्र बताया जाता है. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी थी. उधर पटना से श्वान दस्ता और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम ने मौके से जांच के लिए नमूना भी संग्रह किया. मिली जानकारी के मुताबिक राजेश चौधरी इस वर्ष होली के बाद से ठेला लगा ठाकुरबाड़ी में शीतल नींबू पानी और शरबत बेचता था. इसके पहले वह थाना के पास भुंजा बेचता था.

पीछे से सिर में सटा कर मारी गोली

मंगलवार की दोपहर भी श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में ठेला लगाया था. इसी दौरान दो आरोपित मौके पर पहुंचे और उनमें से एक ने उसके सिर के पिछले हिस्से में सटाकर गोली मार दी, जिससे राजेश चौधरी के सिर के पीछे एक बड़ा सा होल हो गया और वह जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. यह देख वहां भगदड़ मच गयी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित ठाकुरबाड़ी के दक्षिणी गेट से निकल मेन रोड होते हुए पश्चिम की ओर भाग निकले. इधर सूचना पाकर मौके पर मृतक के परिजन और पुलिस पहुंची. पुलिस ने मौके से शव बरामद कर लिया और छानबीन में जुट गयी. एसडीपीओ नभ वैभव ने बताया कि फिलहाल घटना के कारण का पता नहीं चल सका है और मामले की जांच की जा रही है. ठाकुरबाड़ी समेत आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version