मसौढ़ी. शहर के ह्रदयस्थली कहे जाने वाले स्थानीय श्रीराम जानकी मंदिर (ठाकुरबाड़ी) परिसर में मंगलवार को दोपहर ठेले पर शीतलपेय व शरबत बेच रहे 25 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश ठाकुरबाड़ी के दक्षिणी गेट से मेन रोड होते हुए पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले. बदमाशों की उम्र करीब 18 से 20 साल की बतायी जा रही है. मृतक राजेश चौधरी थाना के कश्मीरगंज स्थित बेलबागीचा निवासी सरयुग चौधरी का पुत्र बताया जाता है. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी थी. उधर पटना से श्वान दस्ता और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम ने मौके से जांच के लिए नमूना भी संग्रह किया. मिली जानकारी के मुताबिक राजेश चौधरी इस वर्ष होली के बाद से ठेला लगा ठाकुरबाड़ी में शीतल नींबू पानी और शरबत बेचता था. इसके पहले वह थाना के पास भुंजा बेचता था.
संबंधित खबर
और खबरें