बिहार के डाकघरों में 580 आधार सेंटर, 365 हैं कई माह से बंद
Aadhaar Centres: बिहार सर्किल के डाक निदेशक पवन कुमार ने बताया कि डाक विभाग की ओर से बंद पड़े आधार सेंटरों को चालू करने की कोशिश की जा रही है.
By Ashish Jha | March 25, 2025 10:24 AM
Aadhaar Centres: पटना. डाक विभाग (बिहार सर्किल) के 580 डाकघरों में आधार सेंटर हैं, लेकिन इनमें से केवल 215 सेंटर संचालित है. शेष 365 आधार सेंटर विभिन्न कारणों से पिछले छह माह से बंद पड़े हैं. इसके कारण हर दिन हजारों लोगों को आधार सेंटरों से निराश होकर लौटना पड़ रहा है. बिहार सर्किल के डाक निदेशक पवन कुमार ने बताया कि डाक विभाग की ओर से बंद पड़े आधार सेंटरों को चालू करने की कोशिश की जा रही है. छह माह से यूआइडीएआइ के वरीय अधिकारियो से संपर्क में है. इसको लेकर कई बार बैठक भी हो चुकी है, लेकिन यूआइडीएआइ इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
सीवान में 33 में से केवल तीन चालू
डाक विभाग के अनुसार सीवान डिवीजन में 33 डाकघरों में आधार सेंटर है, लेकिन इनमें केवल तीन सेंटर काम कर रहे है, जबकि 30 पिछले छह माह से बंद पड़े हैं. सारण डिवीजन मे 43 आधार सेंटर है, जिनमें केवल 13 संचालित है. इस तरह 30 आधार सेंटर बंद है. वहीं, भोजपुर डिवीजन के 39 डाकघरों में आधार सेंटर है. लेकिन, इनमें से केवल सात आधार सेंटर काम कर रहे है यानी 32 आधार सेटर बंद है.
पटना में 41 में से केवल 19 पर हो रहा काम
इतना ही नही, पटना डिवीजन में कुल 41 डाकघरों में आधार सेंटर है. लेकिन, इनमें से 19 आधार सेटरों पर ही आधार बनने या अपडेट होने का काम हो रहा है. शेष 22 पिछले चार माह से बंद पड़े हैं. भागलपुर में 32 में से 10 सेटरों पर ही आधार का काम हो रहा है. पूर्व चंपारण जिले में 31 आधार सेंटर है, लेकिन महज 10 चालू है. बाकी 20 बंद पड़े है. वही, सहरसा मे 24 सेटर है, जिनमें से 18 सेटरों पर ही काम हो रहा है. छह बंद पड़े है. पटना साहिब में 21 आधार सेटर है. लेकिन, पांच सेंटरों पर ही काम हो रहा है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.