Aadra Nakshtra Bihari Thali: मानसून बिहार के लिए इसलिए होती है खास… दाल पूरी, आम और खीर का भोग लगाकर निभाते हैं परंपरा

Aadra Nakshtra Bihari thali: बिहारवासियों के लिए मानसून का सीजन बेहद खास होता है. बारिश के आगमन का सम्मान किया जाता है. एक खास परंपरा निभाई जाती है, जिसके तहत दाल पूरी, आम और खीर का भोग भी लगाया जाता है. बेहद खूबसूरत तरीके से परंपरा निभाई जाती है.

By Preeti Dayal | July 1, 2025 3:56 PM
an image

Aadra Nakshtra Bihari Thali: देशभर में मानसून के एंट्री को भले ही एक सामान्य मौसम में परिवर्तन के रुप में देखा जाता है. लेकिन, बात जब बिहार की होती है तो यहां मानसून का आगमन बेहद ही खास माना जाता है. एक खास परंपरा के तहत बारिश का सम्मान किया जाता है. इसके साथ ही दाल पूरी, आम और खीर का भोग लगाकर पूरी परंपरा निभाई जाती है. बिहार में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. लगभग हर जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी है. इस बीच ‘आद्रा नक्षत्र’ भी आ चुका है. बता दें कि, इसका इंतजार बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी बड़े ही बेसब्री से करते हैं.

सालों से चली आ रही है परंपरा

दरअसल, हर बिहारी के घर में ‘आद्रा नक्षत्र’ के आगमन के दौरान दाल पूरी, आम और खीर बनता है. पूरी, खीर और आम से सजी थाली परोसी जाती है. इसकी बेहद ही खास परंपरा सालों से चलती आ रही है, जो कि काफी प्रचलित है. दरअसल, कहा जाता है कि, बिहार के लोग एक खास स्वाद के साथ बारिश का स्वागत करते हैं और सम्मान देते हैं. यह समय खेती-किसानी की शुरूआत का माना जाता है, जिसे लोग उत्सव के रुप में मनाते हैं. कहा जाता है कि, बिहार में आद्रा नक्षत्र के दौरान इस खास स्वाद को बनाने और खाने की परंपरा सैकड़ों सालों से जारी है.

भगवान इंद्र से करते हैं कामना

इसके साथ ही बिहार की संस्कृति में बारिश का बेहद ही खास महत्व माना गया है. यह बिहार की उपजाऊ जमीन पर खेती की अच्छी संभावना को बढ़ाती है. ऐसे में बारिश की निरंतरता बनाए रखने की कामना करते हुए दाल पूरी, खीर और आम का भोग इंद्र भगवान को लगाया जाता है. इंद्र भगवान से कामना की जाती है कि, ऐसे ही बारिश होती रहे, जिससे कृषि और पैदावार अच्छी हो. इस दौरान धान की रोपाई की जाती है. बता दें कि, यह परंपरा सैकड़ों साल से चलती आ रही है. अदरा नक्षत्र को ही ज्योतिष में आद्रा नक्षत्र कहा जाता है.

Also Read: Bihar News: 10 साल की बच्ची के गले में लिपटा दो विषैला सांप, जान की बाजी लगा कर पिता ने बचाया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version