Aaj ka Mausam: आज से बिहार में कोल्ड-डे, डेहरी और बांका सबसे ठंडा, IMD का अलर्ट जारी
Aaj ka Mausam: आज से बिहार में आज कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में शीत दिवस (कोल्ड डे) की स्थित बनने का भी पूर्वानुमान है. इसलिए आज आपको अधिक सतर्क रहने की जरुरत है.
By Radheshyam Kushwaha | January 3, 2025 4:45 AM
Aaj ka Mausam: बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड का दौर जारी है. अगले दो दिन पारे में और गिरावट के आसार हैं. इससे कनकनी और बढ़ सकती है. खासतौर पर राज्य के पश्चिम और उत्तर बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड शुरू हो सकती है. इस दौरान इस इलाके में शीत दिवस (कोल्ड डे) की स्थित बनने का भी पूर्वानुमान है. बिहार में गुरुवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान डेहरी और बांका में 4.4 डिग्री सेल्सियस में दर्ज किया गया. हालांकि पूर्वानुमान के अनुसार 48 घंटे बाद से न से न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री का इजाफा हो सकता है. गुरुवार को राज्य का औसत उच्चतम तापमान 16 और औसत न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री रहा. डेहरी और बांका के अलावा पटना, गया, छपरा, शेखपुरा, बक्सर, वैशाली, राजगीर, जीरादेई, अरवल, विक्रमगंज आदि जगहों पर न्यूनतम पारा 10 डिग्री के आसपास या कम रहा. पूरे राज्य में उच्चतम तापमान सामान्य से कम चल रहा है.
जनवरी में शीत लहर सामान्य रहने की संभावना
आइएमडी पटना ने दीर्घकालीन पूर्वानुमान जारी कर कहा है कि राज्य के दक्षिण-पश्चिम भाग में शीत लहर की घटना सामान्य या सामान्य से कम और शेष बिहार में सामान्य रहने की संभावना है. ऐसे में जनवरी में शीतलहर की आशंका कम ही है. राज्य के दक्षिण-पश्चिम एवं दक्षिण-मध्य भागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम और शेष बिहार में न्यूनतम तापमान सामान्य बने रहने की संभावना है. उत्तर बिहार के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से कम बरसात होने के आसार हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी डीएम को कहा है कि ठंड से किसी व्यक्ति के मरने की सूचना को अपने स्तर से जांच करें, जांच में घटना सही साबित हो तो नियमानुसार अनुग्रह अनुदान की कार्रवाई करें. इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भी भेजी जाए. साथ ही तथ्य सही सही पाये जाने की स्थिति में तत्काल उसका खंडन किया जाये.
शीतलहर की जानकारी दें
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार डीएम ठंड व शीतलहर के संबंध में की गयी तैयारियों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार करते रहें. शीतलहर से बचाव के लिए क्या क्या उपाय किये गये हैं, इसकी जानकारी सभी लोगों तक पहुंचे. किसी भी व्यक्ति को शीतलहर की तैयारियां बढ़ाने को लेकर कोई शिकायत या सुझाव हो, तो वह आपदा प्रबंधन विभाग के 0612- 2294201,202 पर भी फोन करके जानकारी दे सकते है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.