मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव से बढ़ रही हैं सीजनल बीमारियां
मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण सीजनल बीमारियों ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है. बदलते मौसम के साथ सर्दी, खांसी, सरदर्द, बुखार, पेट दर्द जैसी समस्याएं आम हो गयी हैं. सुबह के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है. वहीं रात में भी तापमान गिर जा रहा है. वहीं दिन के समय कड़ी धूप निकल रही है. ऐसे में मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण तापमान के अनुसार अपने शरीर को अनुकूल बनाने में लोगों को मुश्किल हो रही है. बच्चे व बुजुर्ग बदलते मौसम के प्रभाव में आकर बीमार पड़ रहे हैं. छोटे बच्चों में सर्दी खांसी के अलावा कोल डायरिया का असर भी देखने को मिल रहा है. वहीं बुजुर्गों में ब्लड प्रेशर बढ़ने तथा ब्रेन स्ट्रोक जैसे खतरे की संभावना बनी हुई है. सीजन में हो रहे बदलाव को लेकर चिकित्सकों ने भी लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह दी है.
छपरा अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या
छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग में विगत एक सप्ताह में मरीजों की संख्या बढ़ी है. गुरुवार को दोपहर दो बजे तक 150 मरीजों ने इलाज के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया. शिशु रोग विभाग में छोटे बच्चों का इलाज कराने के लिये उनके अभिभावक पहुंचे थे. वहीं अन्य वार्डों में भी मरीजों की संख्या अधिक रही. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी ने बताया कि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण बीमारियां बढ़ रही हैं. सदर अस्पताल में इन दिनों सर्दी, खांसी व कोल डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है. वहीं दो दर्जन से अधिक बुजुर्ग ब्लड प्रेशर बढ़ने से प्रभावित होकर अस्पताल में भर्ती हुए हैं. जिनका इलाज चिकित्सकों की देखरेख में किया किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बदलते मौसम में लोग अपने शरीर को तापमान के अनुसार ढाल पाने में असहज हो जाते हैं. जिस कारण सीजनल बीमारियां बढ़ती हैं. उन्हें बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों को विशेष गाइडलाइन जारी किया गया है. सभी विभागों में चिकित्सकों को निर्धारित समय पर ड्यूटी के लिये आने हेतु निर्देशित किया गया है.
Also Read: Patna News: अमेरिकी भी लेंगे बिहार के बालूशाही का स्वाद, बिहार से पहली बार दूध से बने उत्पाद का होगा निर्यात
बदलते मौसम में बरतें ये सावधानियां
- धूप में जाते ही तुरन्त गर्म कपड़े न हटाएं
- सुबह और शाम में ठंड से बचें
- धूप से घर मे जाने पर पंखा न चलाएं
- ज्यादा गरिष्ठ भोजन न करें
- सर्दी-खांसी होने पर गर्म पानी पीयें
- साफ-सफाई रखें
- फलों व हरी सब्जियों का सेवन लाभदायक होगा