Bihar Weather: बिहार के लोगों को अगले तीन दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है, इस दौरान उन्हें सतर्क रहने की जरुरत है. पूरे प्रदेश में सुबह और शाम के समय कनकनी का प्रभाव बना रहेगा. मौसम विभाग ने रविवार को पटना सहित राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-मध्य भाग के 26 जिलों में शीत दिवस को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि कुछ जिलों में हल्की बारिश देखने को भी मिल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य में हिमालयी और मैदानी इलाके से आ रही ठंडी उत्तरी-पछुआ हवा का दौर और तेज होने की संभावना है. इससे शनिवार से अगले तीन दिन तक पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने के आसार हैं. इसके साथ ही आईएमडी पटना का पूर्वानुमान है कि शनिवार को उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-मध्य व दक्षिण-मध्य बिहार में कुछ जगहों पर कोल्ड-डे की स्थिति बनने के आसार हैं. राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में अगले तीन दिन तक कोहरा बने रहने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें