Bihar Weather: बिहार में आज से मौसम होगा खराब, अगले तीन दिनों तक राज्य के कई जिलों में होगी बूंदाबांदी
Bihar Weather: बिहार में मौसम आज शुक्रवार से बदलने की संभावना है. आज से न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
By Radheshyam Kushwaha | December 27, 2024 4:30 AM
Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज मौसम खराब होने की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य के अधिकतर जिलों में 27 दिसंबर से बारिश की चेतावनी जारी की है. 27 से 29 दिसंबर के बीच दक्षिण पश्चिम भागों के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल दक्षिण मध्य भागों के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय व जहानाबाद जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं पटना, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, वैशाली, समस्तीपुर, बेगुसराय, खगड़िया, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, कटिहार और भागलपुर के आसपास देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.
बिहार के कई जगहों पर आज होगी बारिश
बिहार मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार को कई जगहों पर घना कोहरा भी छाया रह सकता है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के उत्तर-पूर्व एवं दक्षिण-पूर्व भागों के अधिकांश स्थानों पर घने स्तर का कुहासा छाए रहने की संभावना है. वहीं राज्य के शेष भागों के अधिकांश स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा सुबह के समय छाए रहने का पूर्वानुमान है.
अगले दो दिनों तक तापमान में वृद्धि की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान राज्य में रात के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. अगले दो दिनों के दौरान राज्य के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में दर्ज अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस मुंगेर जिला के संग्रामपुर प्रखंड में दर्ज किया गया है. वहीं पिछले 24 घंटों में दर्ज न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन प्रखंड एवं पश्चिम चंपारण जिला के मैनातांड़ प्रखंड में दर्ज किया गया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.