Bihar Weather: बिहार में 4 फरवरी तक बारिश होने की संभावना, जानें आज कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
Bihar Weather: बिहार के मौसम का मिजाज फिर एक बार करवट लेने वाला है. हालांकि फिलहाल ठंड में कोई ज्यादा बढ़ोतरी होने का अनुमान नहीं है.
By Radheshyam Kushwaha | January 31, 2025 4:10 AM
Bihar Weather: बिहार में अगले दो दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. दो दिन बाद नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ठंड में इजाफा होने की संभावना है. इस दौरान आसमान में बादल देखने को मिल सकता है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में 31 जनवरी से 4 फरवरी के बीच बारिश हो सकती है. फिलहाल बिहार में अच्छी खासी धूप निकल रही है, जिसके कारण अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है. आज 31 जनवरी को भी प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहने वाला है. हालांकि आज बिहार के 15 जिले घने कोहरे की आगोश में रहेगा. खासतौर पर सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा और पूर्णिया में सुबह और शाम घना कोहरा देखने को मिलेगा. प्रदेश के शेष भागों में भी हल्के से मध्यम कोहरा छाया हुआ है.
बक्सर के इटरही प्रखंड रहा सबसे ठंड
बिहार मौसम केंद्र के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि का पूर्वानुमान है. वहीं प्रदेश के उत्तरी भाग में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने क स्थिति जारी रहने की संभावना है. पटना, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय और जहानाबाद के आसपास वाले इलाके में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. पिछले 24 घंटों में दर्ज न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस बक्सर जिला के इटरही प्रखंड में दर्ज किया गया है. वहीं पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड में दर्ज किया गया है.
बिहार में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग क अनुसार उत्तर-पश्चिमी भारत में 31 जनवरी से 4 फरवरी के बीच बारिश होने की संभावना है. इस दौरान बिहार में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. हालांकि आज मौसम शुष्क बना रहेगा. आज 31 जुलाई दिन गुरुवार की सुबह के समय कोहरा बेहिसाब दिखेगा, लेकिन दोपहर के समय मौसम साफ होगा और धूप खिली रहेगी. बतादें कि घर से निकलने से पहले अपने आपको गर्म कपड़ों से कवर करना नहीं भूलें. सबसे अधिक ठंड नाक, कान और पैरों से लगती है, इसलिए गर्म तरल पदार्थ जैसे चाय, कॉफी अन्य पेय ले सकते है. बीमारी का संकेत मिलते ही डॉक्टर से तुरंत सलाह लें.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.