आरसीपी सिंह ने बनायी नई पार्टी, नाम रखा ‘आप सब की आवाज’
Aasha: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नयी पार्टी बना ली है. पार्टी का नाम रखा है "आप सब की आवाज". उन्होंने कहा कि 'आसा' का संविधान अन्य पार्टियों के संविधान से अलग होगा.
By Ashish Jha | October 31, 2024 12:29 PM
Aasha: पटना. पूर्व जदयू अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह ने आज अपनी नई पार्टी की घोषणा कर दी है. आरसीपी सिंह अपनी पार्टी के बारे में बताते हुए कहा कि आज दीपावली है और दीप जलाया जाता है और दीप आशा जगाता है. तो मैंने अपनी पार्टी का जो नाम रखा है शॉर्ट में नाम ही ‘आसा’ है. पार्टी का नाम आसा है और इसका फूल फॉर्म “आप सब की आवाज” है.
तीन रंगों का होगा झंडा
आरसीपी सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी का झंडा आयताकार और तीन रंगों का होगा, सबसे ऊपर हरा रंग होगा, बीच में पीला रंग होगा और सबसे नीचे नीला होगा. यह हमारे पार्टी का झंडा होगा और बीच में जो पीला रंग है उसी में जब चुनाव आयोग हमें चिन्ह देगा तो वह बीच में काले रंग में अंकित होगा. हमारी पार्टी का जो संविधान है वह अन्य पार्टियों के संविधान से अलग होगा.
सभी पार्टियों से अलग होगा आसा का संविधान
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के प्रति शपथ लेनी होती है, जो भारतीय संविधान की मूल भावना है देश की एकता अखंडता सबको उसमें समाहित करते हुए जो हमारा प्रियमुल है. संविधान का उसमें से जितने महत्वपूर्ण भावनाएं हैं, जो सिद्धांत है उसको हम लोगों ने अपने पार्टी के संविधान में शामिल किया है . 2025 का जो चुनाव होगा उसमें हमारे साथी जो मजबूती से लड़ना चाहते हैं वह चुनाव लड़े. हमारे पास अभी 140 मजबूत उम्मीदवार तैयार हैं.
आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट योजना शराबबंदी को फेल बताया और कहा कि किसी के खान-पान पर आप रोक नहीं लगा सकते हैं. हम लोग शराब रोकने के लिए जनजागरण का कार्यक्रम करेंगे. शराबबंदी से सरकार का कई हजार करोड़ का लॉस है. कितने ग्रामीण इलाके हैं, जहां उनके बच्चे उनके लोग जो हैं जेल में चले गए तो इसमें सुधार की आवश्यकता है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.