संवाददाता,पटना आयाम संस्था 20 जुलाई को अपना दसवां वार्षिकोत्सव मनाने जा रहा है. इस बार का विषय स्त्री लेखन और पत्रकारिता है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर देश के चर्चित पत्रकार राजीव रंजन और प्रसिद्ध कवयित्री निर्मला पुतुल होंगी.इस बार यह आयोजन बाबू जगजीवन राम शोध एवं राजनीति संस्थान में होगा. सचिव वीणा अमृत ने बताया कि आयाम : साहित्य का स्त्री स्वर देश की साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था है, जिसका गठन 2015 में पद्मश्री उषाकिरण खान ने किया था. यह संस्था सृजनशील महिलाओं को मुखर होने का एक मंच प्रदान करती है, जिसके अंतर्गत वर्ष भर विभिन्न साहित्यिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. संस्था प्रतिवर्ष अपने स्थापना दिवस पर वार्षिकोत्सव का आयोजन करती रही है, जिसमें देश भर के राष्ट्रीय स्तर के साहित्यकार शामिल हुए हैं. इस बार आयाम अपना दसवां वार्षिकोत्सव मनाने जा रहा है .
संबंधित खबर
और खबरें