Bihar Diwas: बिहार दिवस 2025 के अवसर पर 22 से 24 मार्च तक पटना में कई भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. ऐतिहासिक गांधी मैदान, रवींद्र भवन और श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होने वाले इन कार्यक्रमों में देश के जाने-माने कलाकार प्रस्तुति देंगे. 22 मार्च की शाम सीएम नीतीश कुमार कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
22 मार्च को अभिजीत भट्टाचार्य देंगे प्रस्तुति
उद्घाटन के बाद 22 मार्च को देश के जाने-माने गायक अभिजीत भट्टाचार्य गांधी मैदान में सुरों की महफिल सजाएंगे. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले कलाकारों की ब्रांडिंग शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग ने बिहार दिवस 2025 की थीम ‘उन्नत बिहार विकसित बिहार’ को बढ़ावा देने के लिए एक्स पर एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में अभिजीत ने बिहार से अपने जुड़ाव को भी जाहिर किया है. उन्होंने कहा, ‘अरे वाह बिहार तो मेरा ननिहाल है. आई लव यू बिहार…’ अभिजीत ने इस वीडियो में एक गाना भी गुनगुनाया और कहा कि वे 22 मार्च को गांधी मैदान आ रहे हैं.
उन्नत बिहार विकसित बिहार की थीम के साथ बिहार दिवस के इस खास अवसर पर सुरों की महफिल सजाने बिहार आ रहें हैं अपने पार्श्व गायकी से जलवा बिखरने वाले अभिजीत भट्टाचार्य। तो आइए 22 मार्च 2025 को गांधी मैदान पटना में बिहार दिवस के खास अवसर पर एक खूबसूरत संगीतमय शाम का हिस्सा बनें।#Bihar pic.twitter.com/y1VOIb8hXL
— Education Department, Bihar (@BiharEducation_) March 17, 2025
23 मार्च को कई कार्यक्रम
23 मार्च को गांधी मैदान में प्रतिभा सिंह बघेल और ऋतिक राज का कार्यक्रम होगा. प्रतिभा सिंह अपनी गजल और शास्त्रीय संगीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी. इसी दिन श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आलोक राज और अशोक कुमार प्रसाद (सुगम संगीत), नीलम चौधरी (कथक), ज्योति नूरां (सूफी गायन) अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं, रवींद्र भवन में मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें देश के नामचीन कवि और शायर हिस्सा लेंगे.
समापन समारोह में सलमान अली देंगे प्रस्तुति
24 मार्च को बिहार दिवस के कार्यक्रमों का समापन भी शानदार होगा. गांधी मैदान में गायक सलमान अली अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. इसी दिन एसके मेमोरियल हॉल में सुदीपा घोष भरतनाट्यम और प्रियानी वाणी पंडित, सुगंधा मिश्रा अपनी अद्भुत प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी. वहीं, पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा एवं टीम रविन्द्र भवन में हास्य कवि सम्मेलन में अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देंगे.
यह भी पढ़ें: राजगीर में इंजीनियर का मर्डर, कुएं में मिला शव, 24 मार्च को होनी थी शादी
यह भी पढ़ें: Bihar : ED ने राबड़ी देवी से तेजस्वी के बंगले को लेकर पूछा सवाल, जवाब नहीं दे पाई पूर्व मुख्यमंत्री
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान