मनेर. थाना के परिसर में पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने कई मामले में प्रेस वार्ता की. पश्चिमी सिटी एसपी ने बताया कि टाटा कॉलोनी गांव से मनेर व बिहटा पुलिस ने सयुंक्त रूप से छापेमारी कर अपराधी गोलू उर्फ रोनित को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किया गया. रोनित पर मनेर और बिहटा थाना में करीब आधा दर्जन से ज्यादा आर्म्स एक्ट, लूट, दंगा और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. गुप्त सूचना पर बिहटा और मनेर पुलिस ने घेराबंदी कर टाटा कॉलोनी गांव से एक देसी कट्टा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया. सिटी एसपी ने बताया कि गयासपुर गांव में लूट की घटना की तैयारी में जुट अपराधियों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. जहां से पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया है. जबकि मौके अपराधी फरार हो गये, जिसमें पहचान श्रीकांत कुमार, सनी कुमार और करण यादव के रूप में की गयी है. जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें

