संवाददाता, पटना बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से पटना विश्वविद्यालय के निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी अभाविप के क्षेत्र संगठन मंत्री याज्ञवलक्य शुक्ला, प्रांत संगठन मंत्री रौशन सिंह साथ ही संयुक्त सचिव के उम्मीदवार रितिक राज, कोषाध्यक्ष के उम्मीदवार ओमजय कुमार के साथ मुलाकात की है. निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी ने उपमुख्यमंत्री से मिलकर पटना विश्वविद्यालय में सहयोग करने का निवेदन किया. साथ-ही-साथ बेहतर विश्वविद्यालय बनाने में बिहार सरकार से सहायता और पटना विश्वविद्यालय के पूर्व गौरव और धरोहर को पुनः स्थापित करने और पटना विश्वविद्यालय को बेहतर संस्थान बनाने को लेकर जहां छात्र शैक्षणिक और व्यक्तिगत रूप से विकसित हो सकें. साथ ही साथ सभी आवश्यक संसाधन प्राप्त हो. इसको लेकर निर्वाचित अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री और बिहार सरकार से सहयोग के लिए निवेदन किया.
संबंधित खबर
और खबरें