Accident In Patna: सीएम आवास के सामने जबरदस्त सड़क हादसा, गाड़ी के उड़े परखच्चे!

Accident In Patna: पटना में सीएम नीतीश के आवास के सामने आज सुबह एक सड़क हादसा देखने को मिली है. हादसे में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. तेज रफ्तार कार ने पोल में टक्कर मार दी है. सीएम आवास के बाहर हड़कंप मच गया है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 10, 2025 11:41 AM
an image

Accident In Patna: राजधानी पटना में आज यानी शनिवार की सुबह सीएम आवास के ठीक सामने सर्कुलर रोड पर एक कार का जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया. हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. दरअसल, सीएम आवास के पिछले गेट और राबड़ी आवास के बीच ठीक सामने इलेक्ट्रिक पोल में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में गाड़ी का इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. साथ ही सीएम आवास के सामने इस तरह का हादसा होने से पूरी तरह हड़कंप मच गया.

गाड़ी चला रहे व्यक्ति की बची जान

जानकारी के अनुसार, गाड़ी बहुत तेज रफ्तार में आ रही थी जबकि सीएम आवास के पास गाड़ियों की स्पीड लिमिट तय किए गए हैं. हादसे में गाड़ी चला रहे व्यक्ति की जान एयर बैग खुलने से बच गई है, लेकिन वह चोटिल हो गया है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद सचिवालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस कर्मियों के मुताबिक गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा.

पूर्णिया में रिव्यू मीटिंग ले रहे हैं सीएम नीतीश

दूसरी तरफ, भारत पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात हैं. बिहार भी अलर्ट मोड पर है. नेपाल और बांग्लादेश से सटे इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. बॉर्डर इलाकों से होकर गुजरने वाले एक-एक लोगों की जांच की जा रही है. संदिग्धों से पूछताछ जारी है. इसी बीच सीएम आज एक्शन मोड में दिख रहे हैं. आज पूर्णिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीमावर्ती इलाके के डीएम-एसपी के साथ रिव्यू मीटिंग कर रहे हैं. मीटिंग में प्रदेश की कानून व्यवस्था और हालात चर्चा होगी. बता दें, सीएम नीतीश ने सभी सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बांग्लादेश बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखने और संदिग्धों पर तुरंत एक्शन लेने के भी निर्देश दिए हैं.

ALSO READ: India-Pak War: भारत-पाक जंग के बीच नेपाल बॉर्डर पर पहली बार पुलिस तैनात, बिहार के 7 जिलों में हाई अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version