देवदूत बनकर सड़क पर उतरे पप्पू यादव! तेज रफ्तार सफारी ने दंपति को रौंदा, सांसद ने 5 घायलों की बचाई जान

Accident News: पटना के जगदेव पथ पर शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार सफारी, ऑटो और बाइक की भीषण टक्कर में बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सांसद पप्पू यादव ने घायलों को तुरंत अपनी गाड़ी से IGIMS अस्पताल पहुंचाया.

By Abhinandan Pandey | March 8, 2025 7:41 AM
an image

Accident News: पटना के जगदेव पथ पर शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार सफारी, ऑटो और बाइक की टक्कर में दर्दनाक हादसा हो गया. इस घटना में बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में शामिल सफारी कार पर बिहार सरकार लिखा था और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक नशे की हालत में था.

तेज रफ्तार, नशे में धुत चालक और दर्दनाक हादसा

रात 9 बजे के करीब फुलवारी रोड की ओर तेज रफ्तार में दौड़ रही सफारी कार 80 किमी/घंटे से अधिक की स्पीड पर थी. मुरलीचक के पास अंधेरे में बस को ओवरटेक करने के प्रयास में पहले बाइक को टक्कर मारी फिर सामने जा रहे ऑटो से जा भिड़ी. इस दौरान बाइक सवार अशोक कुमार और उनकी पत्नी पुष्पा देवी की मौके पर ही मौत हो गई.

घायलों की मदद को उतरे सांसद पप्पू यादव

संयोग से उसी समय पूर्णिया सांसद पप्पू यादव शादी समारोह से लौट रहे थे. सड़क पर घायलों को तड़पते देख उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और घायलों को अपनी गाड़ी से IGIMS अस्पताल भेजा. वह खुद भी अस्पताल पहुंचे और वहां चिकित्सा सुविधाओं की कमी देख भड़क उठे. उन्होंने मेडिकल सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल को फोन कर स्टाफ की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया.

मदद की बजाय वीडियो बनाता रहा लोग

इस हादसे में इंसानियत एक बार फिर शर्मसार हो गई. पप्पू यादव ने बताया कि जब सड़क पर लोग तड़प रहे थे, तब मदद करने के बजाय वहां मौजूद लोग वीडियो बनाने में व्यस्त थे. उन्होंने इस प्रवृत्ति को शर्मनाक बताते हुए कहा, “जब कोई जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हो, तब हम सिर्फ तमाशबीन नहीं बन सकते.”

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: अजातशत्रु के शासनकाल में महात्मा बुद्ध ने त्यागा था देह, राजगृह में बना है स्तूप

शराबबंदी की सच्चाई उजागर

पप्पू यादव ने इस घटना को लेकर बिहार में शराबबंदी की असलियत पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “यह तथाकथित शराबबंदी का सच है, जो सिर्फ कागजों पर लागू है. असल में, नशे में धुत्त चालक लोगों की जान कुचल रहे हैं और प्रशासन बेबस नजर आ रहा है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version