धर्म विशेष के प्रचारक होने का आरोप लगा पीटा

पुनपुन नगर के मुख्य बाजार में एक युवक को एक धर्म विशेष का प्रचारक होने व आम लोगों को उनसे जुड़ने का आरोप लगा कुछ लोगों ने पहले फोन पर धमकी दी फिर उसके साथ मारपीट की.

By MAHESH KUMAR | March 20, 2025 11:28 PM
an image

मसौढ़ी. पुनपुन नगर के मुख्य बाजार में एक युवक को एक धर्म विशेष का प्रचारक होने व आम लोगों को उनसे जुड़ने का आरोप लगा कुछ लोगों ने पहले फोन पर धमकी दी फिर उसके साथ मारपीट की. इस संबंध में जाहिदपुर निवासी कृष्णा कुमार ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना बुधवार शाम की है. आरोप है कि कृष्णा कुमार धर्म विशेष का संदेश सुनाते हैं. आरोप है कि अपने आप को एक अलग धर्म का अनुयायी कहने वाला परसा बाजार के छतना निवासी मुन्ना ने कृष्णा कुमार को धर्म प्रचार बंद करने की धमकी दी. कृष्णा कुमार ने अपने ऊपर लगाये जा रहे आरोप को खारिज करते हुए उनसे कुछ कहना चाहा, आरोप है कि इसी बीच पुनपुन बाजार निवासी अखिलेश साव कुछ लड़कों के साथ आ धमका और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. इस बीच किसी तरह वहां से निकल अपनी जान बचायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version