फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है.घटना के बाद पीड़िता के परिजन जब आरोपित के घर वालों के यहां जाकर शिकायत की, तो मारपीट करके भगा दिया गया. इसके बाद पीड़ित परिवार लड़की को लेकर गौरीचक थाना पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने आरोपित की तलाश में छापेमारी की लेकिन वह फरार हो गया. इस घटना को लेकर पूरे गांव में तनाव का माहौल है. दोनों एक ही गांव के हैं. थाना अध्यक्ष अरुण कुमार का कहना है कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मेडिकल कराने के बाद रिपोर्ट के आधार पर ही स्पष्ट कहा जा सकेगा कि दुष्कर्म हुआ या नहीं. उन्होंने कहा कि दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आरोपित की तलाश में छापामारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें