शिक्षा विभाग: ACS सिद्धार्थ बने पायलट! उड़ाने लगे विमान, तस्वीर आई सामने
ACS Siddharth: इन दिनों ACS सिद्धार्थ की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वे पायलट के ड्रेस में नजर आ रहे हैं. पीछे विमान भी दिख रहा है. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | April 17, 2025 3:51 PM
ACS Siddharth: सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. इस बात को पूरी तरह चरितार्थ कर रह हैं बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ, जो शिक्षा विभाग में तो हमेशा सुर्खियों में रहते ही हैं. लेकिन, इन दिनों पायलट की भूमिका में भी वह चर्चा का विषय बने हुए हैं. उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वे पायलट के ड्रेस में नजर आ रहे हैं. पीछे विमान भी दिख रहा है.
पायलट की वेशभूषा में फोटो वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया पर ACS सिद्धार्थ की प्लेन उड़ाने की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. बता दें, एस सिद्धार्थ 1991 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं और वर्तमान में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के तौर पर कार्यरत हैं. शिक्षा विभाग की स्थिति को मजबूत करने और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए एस सिद्धार्थ हमेशा कुछ न कुछ नया करते रहते हैं. कई बार वे शिक्षकों को डायरेक्ट वीडियो कॉल लगा कर देखते हैं कि वे स्कूल में मौजूद हैं कि नहीं.
एक्स पर शेयर हुई है तस्वीर
बता दें, आज सुबह से वायरल हो रही पायलट वाली फोटो एक्स पर शेयर की गई है, जिसमें लिखा गया है ACS शिक्षा विभाग, डॉ. एस. सिद्धार्थ आज भी छात्र की भूमिका में रहते हैं. ये तस्वीर गुरुवार की सुबह 8 बजे की है, जब वो अपने एरोनॉटिकल कौशल को और प्रखर करते नजर आ रहे हैं. विमान CESSNA 172 में अकेले उड़ान भरते हुए उनके सीखने की ललक को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.