पंडारक. मंगलवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकार सह अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में पुण्यार्क विद्या मंदिर 2 उच्च विद्यालय पंडारक के सभागार में प्रखंड अंतर्गत मोकामा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ व बूथ पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ ने महिला मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने, जिन मतदान केन्द्रों पर मतदान का प्रतिशत कम है वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जनजागरण अभियान चलाने के साथ मतदान क्षेत्र के वैसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में अंकित नहीं है उन्हें अभियान चलाकर जोड़ने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा दिये गये विभिन्न प्रकार के फार्म भरने के लिए विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बीएलओ को चेतावनी देते हुए कहा कि काम में कोताही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. बैठक में बीडीओ नीलकमल व जीविका के पदाधिकारी उपस्थित थे. पंडारक प्रखंड में मोकामा विस क्षेत्र में कुल 90 मतदान केन्द्र है.
संबंधित खबर
और खबरें