संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि बालू के स्टॉकधारियों की अनियमितता की जानकारी मिलने पर उच्चाधिकारियों से मामले की जांच करवायी जायेगी. जांच में दोषी पाये जाने वाले स्टॉकधारियों पर विभाग की तरफ से कार्रवाई होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि फिलहाल मॉनसून अवधि में बालू खनन बंद है और स्टॉकधारियों के यहां बालू जमा किया गया है. ऐसे में निर्माण कार्यों की मांग के अनुसार बालू की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी के-लाइसेंसधारी और सेकेंड्री लाइसेंसधारियों की है. उपमुख्यमंत्री ने यह बातें विभागीय कार्यालय में गुरुवार को समीक्षा बैठक में कहीं. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि खनन प्रक्रियाओं में पर्यावरण विभाग, न्यायालय और एनजीटी के सभी दिशानिर्देशों का पालन जरूरी है. खनिजों को बिहार की अमूल्य धरोहर मानते हुए हमें सतत और संरक्षित खनन पद्धतियों को अपनाना होगा. खनिज संसाधनों को जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से निकाला और उपयोग किया जाये, यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है.
संबंधित खबर
और खबरें