Bhojpuri Film: (पटना से हिमांशु देव की रिपोर्ट) रंगभेद और उसके सामाजिक प्रभाव को दर्शाती भोजपुरी फिल्म ‘करियट्ठी’ 31 जनवरी को भारत सरकार के ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म के निर्देशक नितिन चंद्रा ने इस फिल्म के माध्यम से रंगभेद के दर्द और संघर्ष को उकेरा है. इस फिल्म के साथ भोजपुरी सिनेमा में वह अपनी चौथी फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म में पटना की स्नेहा पल्लवी ने मां का किरदार निभाया है. उन्होंने कौशल्या नामक महिला का किरदार निभाया है, जो अपनी नवजात बेटी के काले रंग को लेकर समाज से ताने सुनती हैं. स्नेहा का कहना है कि यह फिल्म उनके लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसमें वे समाज के रंगभेद को चुनौती देती हैं.
संबंधित खबर
और खबरें