आदित्य बिड़ला ग्रुप बेगूसराय में लगायेगी यूनिट

देश के जाने-माने टैक्सटाइल ब्रांड आदित्य बिड़ला फैशन व रिटेल ग्रुप अपनी यूनिट बेगूसराय में और नये जमाने के खाद्य पदार्थ (फ्रोजन फूड ) बनाने वाली नॉस्टिनो फूड्स बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित मेगा फूड पार्क में अपनी यूनिट लगाने जा रही हैं.

By RAKESH RANJAN | June 11, 2025 11:32 PM
feature

संवाददाता,पटना देश के जाने-माने टैक्सटाइल ब्रांड आदित्य बिड़ला फैशन व रिटेल ग्रुप अपनी यूनिट बेगूसराय में और नये जमाने के खाद्य पदार्थ (फ्रोजन फूड ) बनाने वाली नॉस्टिनो फूड्स बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित मेगा फूड पार्क में अपनी यूनिट लगाने जा रही हैं. इन कंपनियों को यूनिट लगाने के लिए जमीन आवंटित कर दी गयी है. यह कंपनियां पहली बार बिहार में निवेश करने जा रही हैं.इन कंपनियों को भूखंड बियाडा के प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई परियोजना मंजूरी समिति (पीसीसी) की बैठक में दी गयी है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस बैठक में कुल मिलाकर 21 औद्योगिक इकाइयों को भागलपुर, हाजीपुर, बेगूसराय, जहानाबाद, सीवान, बक्सर, भोजपुर, दरभंगा, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, सहरसा, गया, रोहतास, पटना में स्थित 15 विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में फैली भूमि आवंटित की गयी. कुल 20.8 एकड़ भूमि आवंटित की गयी हैं. अधिकतर इकाइयां प्लास्टिक, खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा और सामान्य विनिर्माण सहित उच्च क्षमता वाले क्षेत्रों से जुड़ी हैं. इन इकाइयों में कुल 260 करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्तावित किया गया है. इनमें 1,419 लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलने की संभावना है. बियाडा एमडी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पात्र आवेदकों और उद्योगों को औद्योगिक भूखंडों और शेडों की समीक्षा भी की गयी. इसमें वियाडा के वरिष्ठ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version