इंजीनियरिंग कॉलेजों में पांच से एडमिशन, आज जारी होगा आवंटन रिजल्ट

आवंटन रिजल्ट तीन जुलाई को जारी कर दिया जायेगा. आवंटन लेटर चार से सात जुलाई तक डाउनलोड कर सकते हैं.

By ANURAG PRADHAN | July 2, 2025 9:40 PM
an image

38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 13,860 सीटों पर होगा एडमिशन, डेयरी टेक्नोलॉजी की 38 सीटों पर होगा एडमिशन

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए च्वाइस फिलिंग व मेरिट के आधार पर आवंटन रिजल्ट तैयार कर लिया है. आवंटन रिजल्ट तीन जुलाई को जारी कर दिया जायेगा. आवंटन लेटर चार से सात जुलाई तक डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, फर्स्ट लिस्ट के आधार पर एडमिशन पांच से सात जुलाई तक लिया जायेगा. सत्र 2025-26 में एडमिशन के लिए 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 13,860 हजार सीटें हैं. वहीं, सीआइपीइटी बिहटा की 75 सीटें, प्राइवेट कॉलेज डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान दरभंगा में 120 सीटें, व डेयरी टेक्नोलॉजी में 34 सीटों व चार सेल्फ फाइनांस के तहत हैं. इन सभी सीटों पर एडमिशन जेइइ मेन के स्कोर पर होगा. जेइइ मेन में शामिल स्टूडेंट्स का कुल 14,093 सीटों पर एडमिशन होगा. फर्स्ट राउंड के तहत एडमिशन पांच से सात जुलाई तक होगा. सेकेंड राउंड का प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट 10 जुलाई को जारी किया जायेगा. लिस्ट पर आपत्ति 11 से 12 जुलाई तक कर सकते हैं. सेकेंड राउंड का फाइनल सीट आवंटन 14 जुलाई को जारी किया जायेगा. सेकेंड राउंड का आवंटन लेटर 15 से 18 जुलाई तक डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिशन व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व एडमिशन 16 से 18 जुलाई तक करवा सकते हैं. बीसीइसीइबी के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के करीब 13,860 सीटों के साथ एक प्राइवेट व एक डेयरी टेक्नोलॉजी 34 व चार सीटों पर जेइइ मेन के स्कोर पर ही एडमिशन होगा. मेरिट लिस्ट के अनुसार बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सिन्हा ने कहा है कि बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एनटीए की ओर से आयोजित जेइइ मेन के स्कोर पर ही एडमिशन लगातार पांच सालों से हो रहा है.

सीट खाली रहने पर पीसीएम ग्रुप वालों को मिलेगा एडमिशन का मौका

दो चरण की ऑनलाइन सीट आवंटन व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अगर सीटें रिक्त रह जाती हैं, तो शेष रिक्त सीटें को पर्षद द्वारा आयोजित बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीइसीइ) 2025 की परीक्षा के आधार पर प्रकाशित संयुक्त मेधा सूची के पीसीएम ग्रुप के अभ्यर्थियों से मेधा सह विकल्प के आधार पर भरा जायेगा, जिसका विस्तृत कार्यक्रम तय समय पर प्रकाशित किया जायेगा.

महत्वपूर्ण तिथि:

फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी : तीन जुलाई

फर्स्ट राउंड के तहत एडमिशन : पांच से सात जुलाई तक

सेकेंड राउंड का आवंटन लेटर : 15 से 18 जुलाई तक

विभिन्न ग्रुप का रैंक कार्ड जारी

बीसीइसीइबी ने लेटरल एंट्री इंजीनियरिंग, पारा मेडिकल, फार्मेसी का रैंक कार्ड जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स रैंक कार्ड रौल नंबर व जन्म तिथि डालकर रैंक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, इसके साथ पार्षद ने बीसीइसीइ-2025 के एग्जाम में शामिल सभी स्टूडेंट्स का रैंक कार्ड जारी कर दिया गया है. एमबीए, एमसीए, पीसीए, पीसीएम, पीसीबी ग्रुप व कृषि के लिए अलग-अलग रैंक कार्ड जारी किया गया है.

पीजीडीएसी में एडमिशन 12 से

बीसीइसीइबी नीट एमडीएस 2025 के आधार पर पीजीडीएसी के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग तिथि जारी कर दी है. पीजीडीएसी के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग तीन से पांच जुलाई तक कर सकते हैं. रैंक कार्ड छह जुलाई को जारी किया जायेगा. फर्स्ट राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट 11 जुलाई को जारी किया जायेगा. एडमिशन 12 से 13 जुलाई तक होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version