संवाददाता, पटना
आइआइटी और एनआइटी में 20 फीसदी सीटें छात्राओं के लिए
नया नियम, फीस पंजीकरण के साथ प्री-पेमेंट का विकल्प
आइआइटी पटना में बीटेक और डुअल डिग्री कार्यक्रमों के तहत कुल सीटें इस प्रकार हैं:
चार वर्षीय बीटेक कार्यक्रम:
आइआइटी पटना में सीटों की संख्या
मेकैनिकल इंजीनियरिंग : 86 सीटें (69 सामान्य 17 महिला)
केमिकल इंजीनियरिंग : 70 सीटें (56 सामान्य 14 महिला)
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग : 50 सीटें (40 सामान्य 10 महिला)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस : 50 सीटें (40 सामान्य 10 महिला)
मेटलर्जिकल एंड मेटेरियल्स इंजीनियरिंग : 46 सीटें (37 सामान्य 9 महिला)
इकोनॉमिक्स (बैचलर ऑफ साइंस) : 24 सीटें (18 सामान्य 6 महिला)
पांच वर्षीय डुअल डिग्री में भी ले सकते हैं एडमिशन
पांच वर्षीय डुअल डिग्री में 20 कोर्स संचालित हो रहे हैं. किसी में 10 तो किसी में पांच तो किसी में छह सीटों पर एडमिशन होगा. ड्यूअल डिग्री में बीटेक के साथ एमबीए और बीटेक के साथ एमटेक करने का भी मौका मिलेगा. इसमें कई महत्वपूर्ण कोर्स इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (बीटेक व एमटेक): 10 सीटें (8 सामान्य 2 महिला), केमिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी (बीटेक व एमटेक) एमबीए इन हॉस्पिटल एंड हेल्थ: 5 सीटें (4 सामान्य 1 महिला), सिविल इंजीनियरिंग व एमबीए बोधगया के साथ (बीटेक व एमबीए):6 सीटें (5 सामान्य 1 महिला), कंप्यूटर साइंस (बीटेक व एमबीए डिजिटल बिजनेस): 5 सीटें (4 सामान्य 1 महिला), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (बीटेक व एमबीए): 5 सीटें (4 सामान्य 1 महिला) के साथ अन्य कोर्स शामिल हैं.
एनआइटी पटना में सीटों की संख्या:ब्रांच-सीटों की संख्या व लड़कियों के लिए सुपर न्यूमेरी कोटे
ब्रांच-बिहार के लिए-बिहार के बाहर-छात्राएं (बिहार)-छात्राएं (बिहार से बाहर)कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग-75-75-15-15
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग-50-50-10-10
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (वेरी लार्ज स्केल इंटीग्रेशन डिजाइन)-58-40-13-8
एआइ एंड डेटा साइंस-38-37-8-7
इसके साथ कुल 18 डुअल डिग्री प्रोग्राम में स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान