पटना. बिहार उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा निजी विमान चालक (पीपीएल) और वाणिज्यिक विमान चालक (सीपीएल) कोर्स में नामांकन को लेकर कोटिवार सीटों का विवरण जारी किया गया है. पीपीएल कोर्स में 40 सीटों पर नामांकन किया जाता है ,जबकि सीपीएल कोर्स में 20 सीटों पर दाखिला होता है. निदेशालय द्वारा पीपीएल कोर्स की 40 सीटों पर कोटिवार सीटों की संख्या में कुछ छह सीटें अनुसूचित जाति वर्ग की होंगी, जिनमें चार पुरुष और दो महिला की सीटें होंगी. इसी तरह से पीपीएल कोर्स में अनुसूचित जाति वर्ग की एक सीट, जबकि अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि में सात सीटें होंगी, जिनमें पांच सीट पुरुषों के लिए, जबकि दो सीटें महिला कोटि के चालकों के लिए होंगी. पिछड़ा वर्ग की पांच सीटें हैं, जिनमें तीन पर पुरुष और दो पर महिलाओं का नामांकन होगा. पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए एक सीट आवंटित की गयी है, जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए चार सीटें होंगी.
संबंधित खबर
और खबरें