पटना सिटी. आलमगंज थाना के गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता 60 वर्षीय वीरेंद्र कुमार ने थाने में चाकू से प्रहार कर जख्मी करने की शिकायत दो लोगों के खिलाफ दर्ज करायी है. जिसमें पुलिस को बताया है कि बीते दस जून को आगा हुसैन चौराहा स्थित घर से कोर्ट के लिए जा रहा था. रास्ते में काली मंदिर के समीप नगीना नगर निवासी रवि उर्फ बिट्टू और राकेश कुमार बाइक लगा कर खड़ा था. दोनों गाली-गलौज करते हुए कहा कि बारह सौ रुपये वापस कर दो मुझो नोटिस नहीं भेजना है. आरोप है कि बिट्टू ने चाकू से हमला कर दिया. दूसरा आरोपी राकेश मोबाइल लेकर भाग निकला. जख्मी अधिवक्ता का श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में प्राथमिकी उपचार हुआ है. आलमगंज थाना की पुलिस ने बताया कि कांड संख्या-622/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें