100 दिन के बाद जनता सरकार काे उखाड़ फेंकेगी : तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधा है. एक्स हैंडल पर लिखा है कि बिहारवासियों को अब इस असफल सरकार से डरने की आवश्यकता नहीं है.

By RAKESH RANJAN | July 26, 2025 1:28 AM
an image

पटना. राजद नेता तेजस्वी यादव ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधा है. एक्स हैंडल पर लिखा है कि बिहारवासियों को अब इस असफल सरकार से डरने की आवश्यकता नहीं है. सौ दिन के बाद जनता इन्हें बाहर बैठाकर अच्छे से इनका यह डर निकाल देगी. कटाक्ष किया कि वैसे, इनका ये डर अच्छा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने औपचारिक एक्स हैंडल पर लिखा है कि जब बोलने उठता हूं, तो सत्ता पक्ष घबराया, सहमा और बेचैन रहता है. संसदीय परंपराओं व लोकतांत्रिक मर्यादाओं के साथ विनम्रता, शालीनता, सत्य, तथ्य और तर्क के साथ अपनी बातें रखता हूं, तो सत्ता पक्ष के पास कोई जवाब नहीं होता. सब एक-दूसरे का मुंह ताकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version