Bihar: ब्रेन सर्जरी के बाद फोर्ड हॉस्पिटल में युवक की जान बची, सड़क हादसे में हुआ था गंभीर रूप से घायल
Bihar: सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक की जान फोर्ड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पटना के डॉक्टरों की तत्परता और तकनीकी दक्षता की बदौलत बचा ली गई. मरीज को गंभीर हालत में बिहारशरीफ से फोर्ड हॉस्पिटल लाया गया था, जहां उसे ब्रेन और चेस्ट में गंभीर चोटें आई थीं.
By Prashant Tiwari | April 22, 2025 8:29 PM
Bihar: युवक की हालत इतनी नाजुक थी कि अस्पताल पहुंचते ही उसी रात आपातकालीन सर्जरी करनी पड़ी. न्यूरोसर्जन डॉ. धीरज कुमार की निगरानी में की गई इस सर्जरी के बाद मरीज की स्थिति अब स्थिर है. डॉक्टरों के अनुसार, मरीज अब होश में है, बातचीत समझ पा रहा है और स्वयं भी प्रतिक्रिया दे रहा है.
डॉक्टर्स को भरोसा- जल्द ठीक हो जायेगा मरीज
सीने की चोट को लेकर इलाज की प्रक्रिया अभी भी जारी है, लेकिन डॉक्टरों को भरोसा है कि मरीज जल्द पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएगा. फोर्ड हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि यह सफलता अस्पताल की अनुभवी चिकित्सा टीम, आधुनिक तकनीक और समर्पित सेवा भावना का परिणाम है.
उन्होंने कहा, “हमारी टीम हर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहती है और यह केस उस तैयारी की एक मिसाल है.” यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि फोर्ड हॉस्पिटल आपातकालीन, न्यूरो ट्रॉमा और जटिल सर्जरी के मामलों में न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक भरोसेमंद स्वास्थ्य संस्थान बन चुका है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.