पांच साल बाद किसी को भी हासिल नहीं हुए 720 में 720 अंक

नीट यूजी 2025 के नतीजों के एनालिसिस से पता चलता है कि इस साल किसी भी स्टूडेंट ने 700 अंक या इससे अधिक अंक प्राप्त नहीं किया

By ANURAG PRADHAN | June 14, 2025 9:30 PM
an image

– इस बार 700 अंक भी नहीं हुआ प्राप्त, इस बार के टॉपर को मिले 686 अंकसंवाददाता, पटनानेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है, जिसमें इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिला. नीट यूजी 2025 के नतीजों के एनालिसिस से पता चलता है कि इस साल किसी भी स्टूडेंट ने 700 अंक या इससे अधिक अंक प्राप्त नहीं किया है, जबकि पिछले साल यानी 2024 में 350 से ज्यादा स्टूडेंट्स को 700 से अधिक अंक प्राप्त हुए थे. इस बार की परीक्षा को अब तक की सबसे कठिन नीट माना जा रहा है. नीट 2024 में 720 में से 720 अंक प्राप्त करने वाले कुल 17 छात्र थे. शुरुआत में नीट ने 67 शीर्ष स्कोरर घोषित किये थे, लेकिन बाद में संशोधित परिणामों में यह संख्या घटकर 17 रह गयी थी. वर्ष 2020 से लगातार नीट यूजी में 720 में 720 अंक स्टूडेंट्स प्राप्त कर रहे थे. लेकिन इस बार 700 अंक भी किसी स्टूडेंट्स को प्राप्त नहीं हुआ. इस बार राजस्थान के महेश कुमार 720 में से 686 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया पहले स्थान पर रहे हैं. वहीं, मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया ने 682 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक टू हासिल किया. इस बार 686 में 73 स्टूडेंट्स शामिल हैं. वहीं, 650 से 601 अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 1259 है.

————-

पिछले वर्षों में 720 में 720 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची:

2024: शुरुआत में 67 छात्रों ने 720 अंक प्राप्त किये, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश व पुनर्मूल्यांकन के बाद यह संख्या घटकर 17 रह गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version