फतुहा . थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार बाइक, मोबाइल, सोने का लॉकेट और ब्रेसलेट लूट लिया. और दोनों को मरा समझ कर भाग गये. यह घटना शुक्रवार की रात्रि करीब आठ बजे की है. शनिवार की सुबह दोनों युवक बेहोशी की हालत में अलंग के किनारे पड़े मिले, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी. गोली लगी एक युवक की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरा घायल था. शनिवार की सुबह आसपास के युवक बांकीपुर अलंग पर दौड़ने गये थे तो घायल रवि ने युवकों को आवाज लगायी. इस पर युवकों ने फतुहा पुलिस को सूचना दी. यह घटना बिहटा-दनियावां-सारमेरा एसएच-78 पर बने एक पेट्रोल पंप के पास हुई. मृतक की पहचान 30 वर्षीय हरि ओम कुमार के रूप में हुई है, जो संपाचक प्रखंड के पारसा बाजार थाना क्षेत्र के धमौल गांव का निवासी था. जबकि घायल युवक 28 वर्षीय रवि कुमार बगल गांव कुरा नवादा गांव का है. दोनों कार्निश बनाने और कैमरा चलाने का कार्य करता था.
संबंधित खबर
और खबरें