Waqf Bill पास होते ही जेडीयू में बढ़ी नाराजगी, 4 मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे से गरमाई बिहार की सियासत

Waqf Bill: बिहार की राजनीति में वक्फ संशोधन बिल को लेकर घमासान मचा हुआ है. जेडीयू द्वारा लोकसभा में इस बिल का समर्थन करने के बाद पार्टी के अल्पसंख्यक नेताओं में भारी असंतोष देखने को मिला. नाराजगी के चलते जेडीयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चार नेताओं ने इस्तीफा दे दिया.

By Abhinandan Pandey | April 4, 2025 12:05 PM
an image

Waqf Bill: बिहार की राजनीति में वक्फ बिल संशोधन पर जेडीयू के समर्थन के बाद घमासान मच गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी में इस फैसले को लेकर असंतोष की लहर दौड़ गई है. नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चार नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

चार नेताओं ने छोड़ी पार्टी

वक्फ बिल पर समर्थन देने से नाराज़ होकर जेडीयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहनवाज मलिक, प्रदेश महासचिव सिए मो. तबरेज सिद्दीकी अलीग, भोजपुर के पार्टी सदस्य मो. दिलशान राईन और पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद कासिम अंसारी ने पार्टी से नाता तोड़ लिया. इन नेताओं ने आरोप लगाया कि जेडीयू ने मुस्लिम समुदाय का भरोसा तोड़ा है और यह कदम सेक्युलर छवि के खिलाफ है.

पार्टी का जवाब- इनका जेडीयू से कोई संबंध नहीं

जेडीयू ने इन इस्तीफों को कोई खास तवज्जो नहीं दी और कहा कि इन नेताओं का पार्टी से कोई आधिकारिक संबंध नहीं है. जदयू की जिला अध्यक्ष मंजू देवी ने स्पष्ट किया कि कासिम अंसारी पहले ही पार्टी से निष्कासित हो चुके हैं और वे जेडीयू के सदस्य नहीं हैं. साथ ही, यह भी कहा गया कि उन्होंने कभी जेडीयू की टिकट पर चुनाव नहीं लड़ा.

विरोध में पूर्व MLC भी शामिल

इस मुद्दे पर पूर्व MLC मौलाना गुलाम रसूल बलियावी और जेडीयू MLC गुलाम गौस ने भी विरोध दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि इस बिल के जरिए वक्फ बोर्ड की जमीन छीनने की कोशिश की जा रही है, जिससे मुस्लिम समुदाय की भलाई के लिए चल रही योजनाएं प्रभावित होंगी.

कानूनी लड़ाई की तैयारी

वक्फ बिल के खिलाफ कानूनी लड़ाई की तैयारी भी शुरू हो गई है. एदारा-ए-शरिया के अध्यक्ष और पूर्व MLC मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि देशभर के हाई कोर्ट में इस मुद्दे पर लीगल सेल की बैठक होगी और इस फैसले को चुनौती दी जाएगी.

क्या है पूरा विवाद?

वक्फ संशोधन बिल को लेकर जेडीयू ने लोकसभा में केंद्र सरकार का समर्थन किया था. इस फैसले से पार्टी के कई मुस्लिम नेता नाराज़ हो गए, क्योंकि इसे मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ बताया जा रहा है. वहीं, जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व ने इस विवाद को ज्यादा महत्व न देते हुए कहा कि यह फैसला पार्टी के सामूहिक सोच के तहत लिया गया है.

Also Read: 20 लाख में दे रहा था कांग्रेस का अध्यक्ष पद, राहुल गांधी का PA बताने वाला पटना में गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version