Home बिहार पटना 14 जून से श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में आफ्टर स्कूल वर्कशॉप

14 जून से श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में आफ्टर स्कूल वर्कशॉप

0
14 जून से श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में आफ्टर स्कूल वर्कशॉप

संवाददाता, पटना गर्मी की छुट्टी में जहां बच्चे आमतौर पर खेल या आराम करते हैं, वहीं श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र ने स्कूली छात्रों के लिए एक रचनात्मक पहल की है. यहां 14 से 29 जून तक एक विशेष ””””आफ्टर स्कूल वर्कशॉप”””” आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को विज्ञान और तकनीक की जटिलताओं को प्रयोगों के माध्यम से आसान तरीके से समझाना है. यह वर्कशॉप केंद्र के इनोवेशन हब में होगा. हब के प्रशिक्षक गौरव पंडित ने बताया कि 6वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र इसमें भाग ले सकते हैं. प्रत्येक दिन का सत्र दोपहर तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा. इस वर्कशॉप में छात्र अर्डिनो तकनीक, रोबोटिक्स, पौधों की कोशिका की स्लाइड बनाना, बैक्टीरिया की पहचान, कार्बोहाइड्रेट की जैव रासायनिक जांच और वनस्पति विज्ञान से जुड़े रोचक प्रयोग करेंगे. इससे छात्रों की वैज्ञानिक समझ और नवाचार की सोच को बढ़ावा मिलेगा. इच्छुक छात्र ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version