Waqf Bill: जेडीयू के 7 मुस्लिम नेताओं ने दिया इस्तीफा, सदन में वक्फ बिल पास होते ही पार्टी में बढ़ी नाराजगी

Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल को लेकर जेडीयू में सियासी हलचल तेज हो गई है. बिल के समर्थन से नाराज होकर पार्टी के सात मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. इस मुद्दे पर आज पार्टी के वरिष्ठ मुस्लिम नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखेंगे, जिससे बिहार की राजनीति में हलचल और तेज होने के आसार हैं.

By Abhinandan Pandey | April 5, 2025 11:52 AM
an image

Waqf Bill: बिहार की सत्ता में साझीदार जनता दल यूनाइटेड (JDU) में वक्फ संशोधन बिल को लेकर गहरा राजनीतिक भूचाल आ गया है. बिल को समर्थन देने के बाद पार्टी के सात मुस्लिम नेताओं ने नाराजगी जताते हुए इस्तीफा दे दिया है. इनमें से कई नेताओं ने पार्टी पर ‘मुस्लिम समुदाय के साथ विश्वासघात’ का आरोप लगाया है.

पार्टी से इस्तीफा देने वालों में ढाका विधासनभा से पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद कासिम अंसारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शाहनवाज मलिक, बेतिया जिला के उपाध्यक्ष नदीम अख्तर, प्रदेश महासचिव सीएन तबरेज सिद्दीकी, पूर्व प्रदेश सचिव एम. राजू नैयर, मो. दिलशान राइन, मो. फिरोज खान शामिल हैं.

बिल को बताया असंवैधानिक

गुलाम गौस ने चार दिन पहले ही बिल को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हस्तक्षेप की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि नीतीश ने अब तक मुसलमानों के लिए कई अहम कदम उठाए हैं, उम्मीद है इस बार भी वे समुदाय की भावना को समझेंगे.

पार्टी की सेक्युलर छवि पर सवाल

इस्तीफा देने वाले नेताओं का कहना है कि जेडीयू ने बिल का समर्थन कर “लाखों मुसलमानों के भरोसे को तोड़ा है.” मोहम्मद कासिम अंसारी ने सीएम को पत्र लिखकर कहा कि पार्टी की सेक्युलर छवि को गहरा धक्का लगा है. वहीं, शाहनवाज मलिक ने इस्तीफे के साथ ललन सिंह के लोकसभा में दिए बयान को “दुखद और आहत करने वाला” बताया.

कानूनी मोर्चे की तैयारी

एदारा-ए-शरिया के अध्यक्ष और पूर्व एमएलसी मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ कानूनी लड़ाई का एलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि देशभर के हाई कोर्ट में इस बिल को चुनौती देने के लिए इदारा-ए-शरिया की लीगल टीम बैठकों के जरिए रणनीति बनाएगी.

जेडीयू ने किया किनारा

वहीं पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा है कि इस्तीफा देने वाले कुछ नेताओं का जेडीयू संगठन से कोई औपचारिक संबंध नहीं है. प्रवक्ता ने कहा, “इनकी पार्टी में कोई पद नहीं है, इसलिए इनकी प्रतिक्रिया को जेडीयू के निर्णय से जोड़ना सही नहीं है.”

Also Read: बिहार में गरुड़ और विषैले कोबरे के बीच रोमांचक लड़ाई का Live Video, सांप भी फन फैलाकर बोला हमला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version