Patna News : नौबतपुर में निसरपुर लख के पास फ्लाइओवर को लेकर एजेंसी चयनित, ढाई साल में पूरा होगा
नौबतपुर में निसरपुर लख के पास फ्लाइओवर के निर्माण का काम वीके बिल्डर्स को मिला है. एजेंसी को वर्क ऑर्डर का एग्रीमेंट की प्रक्रिया दो सप्ताह में पूरी होगी.
By SANJAY KUMAR SING | June 2, 2025 2:09 AM
संवाददाता, पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान पटना जिले में घोषित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आयी है. नौबतपुर में निसरपुर लख के पास फ्लाइओवर के निर्माण के लिए एजेंसी का चयन हो गया है. फ्लाइओवर के निर्माण का काम वीके बिल्डर्स को मिला है. एजेंसी को वर्क ऑर्डर का एग्रीमेंट की प्रक्रिया दो सप्ताह में पूरी होगी. जुलाई के पहले सप्ताह में फ्लाइओवर के निर्माण का काम शुरू होगा. एजेंसी को ढाई साल में काम पूरा करना है. निसरपुर लख के पास 1015 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा फ्लाइओवर का निर्माण होना है. इसके निर्माण पर लगभग 73 करोड़ खर्च होंगे.
पुल निर्माण निगम ने तैयार किया डिजाइन
फ्लाइओवर के निर्माण के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से डिजाइन तैयार किया गया है. निगम की ओर से यूटिलिटि शिफ्टिंग की तैयारी हो रही है. इसमें बिजली के तार, ट्रांसफॉर्मर आदि को अलग शिफ्ट किया जा रहा. सोन कैनाल पर निसरपुर लख के पास नया फ्लाइओवर 1015 मीटर लंबा व 10 मीटर चौड़ा होगा. अगले माह से फ्लाइओवर के निर्माण का काम शुरू होगा. फ्लाइओवर का निर्माण जनवरी, 2027 में पूरा हो जायेगा. नया फ्लाइओवर बनने से नौबतपुर लख के पास लोगों के आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी. पहले से बना पुल काफी जर्जर हो चुका है. इससे वहां ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग परेशान रहते हैं. ट्रैफिक जाम के कारण मसौढ़ी, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद सहित आसपास के इलाके से पटना आने-जानेवाले को फजीहत होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.