Agniveer 2024: बिहार में यहां शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारी, इन 12 जिलों के अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा…

Agniveer 2024: बिहार के इस जिले में अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारी शुरू कर दी गयी है. 12 जिलों के अभ्यर्थी इस रैली में हिस्सा लेंगे. जानिए क्या है शर्त और हेल्पलाइन नंबर...

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 25, 2024 8:34 AM
an image

बिहार के युवाओं के लिए भारतीय सेना ज्वाइन करने का अच्छा मौका सामने है. कटिहार में अग्निवीर की बहाली (agniveer vacancy 2024) के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस भर्ती रैली में एक दर्जन जिलों के उम्मीदवार हिस्सा लेंगे. कटिहार के समाहरणालय स्थित एनआवसी सभागार में गुरुवार को इसे लेकर बैठक हुई है. भर्ती रैली को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जिले के डीएम ने भरोसा दिया है कि वो तमाम तरह की जरूरी प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध कराएंगे.

अगले महीने शुरू होगी भर्ती रैली

22 अप्रैल से तीन मई 2024 तक पूरे देश में ऑनलाइन कॉमन प्रवेश परीक्षा (CEE) के आयोजन के बाद शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को इस रैली में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. इन उम्मीदवारों के लिए 25 नवंबर से गढ़वाल ग्राउंड (आर्मी कैंप), कटिहार में सेना भर्ती रैली होगी जिसमें ये हिस्सा ले सकेंगे. 4 दिसंबर तक यह रैली जारी रहेगी. जो उम्मीदवार इसमें सफल होंगे उनका 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक मेडिकल टेस्ट होगा.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में तूफान ‘दाना’ का कितना असर दिखेगा? जानिए बारिश का सिस्टम कबतक सक्रिय रहेगा…

इन 12 जिलों के उम्मीदवार लेंगे हिस्सा…

पूर्वी बिहार के 12 जिले अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज, खगड़िया, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और सुपौल जिले के पात्र उम्मीदवार इस रैली भर्ती का हिस्सा बनेंगे. अपने एडमिट कार्ड में दिये गये विवरण के अनुसार ये उम्मीदवार इस रैली में भाग लेंगे. सेना भर्ती कार्यालय की ओर से उन तमाम उम्मीदवारों को रैली के लिए एडमिट कार्ड उनके पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भेज दिया गया है जो शॉर्टलिस्ट किये गये हैं. ऑनलाइन जनरेट किये गये रंगीन रैली एडमिट कार्ड को प्रस्तुत किये बिना किसी भी उम्मीदवार को भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

हेल्पलाइन नंबर जानिए…

बता दें कि बैठक के बाद कटिहार के डीएम ने आर्मी कैंप गढ़वाल ग्राउंड का निरीक्षण भी किया. संबंधित विभाग को रैली की तैयारी का कार्य तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया.रैली स्थल समय से पूर्व तैयार करके सेना भर्ती कार्यालय को सौंपने का उन्होंने निर्देश दिया है. किसी भी सहायता के लिए, उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय कटिहार से कार्य दिवसों में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 13:00 बजे के बीच हेल्पलाइन नंबर 06452-239035 पर संपर्क कर .

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version