Ahmedabad Plane Crash: पटना में क्रैश हुआ था एलायंस एयर का विमान, गई थी 66 लोगों की जान, जानें पूरी कहानी

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में एलायंस एयर का विमान टेक-ऑफ के दौरान क्रैश हो गया. इस विमान में टोटल 242 लोग सवार थे. घटनास्थल से भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस हादसे ने 2000 में पटना के गर्दनीबाग में हुए एलायंस एयर विमान हादसे की दिल दहला देने वाली यादें एक बार फिर ताजा कर दी हैं.

By Paritosh Shahi | June 12, 2025 9:01 PM
an image

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक विमान टेक-ऑफ के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही यह विमान शहर के मेघाणी नगर इलाके में जा गिरा. हादसा इतना भयावह था कि विमान आग के गोले में तब्दील हो गया. विमान में कुल 242 यात्री सवार थे, जिनमें से अब तक 40 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है. इस हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है.

भयावह हादसा

विमान जैसे ही रनवे से उड़ा, कुछ ही मिनटों में अनियंत्रित हो गया और शहर के रिहायशी इलाके में जा गिरा. इसके बाद जोरदार धमाका हुआ और विमान में आग लग गई. फायर बिग्रेड और राहत टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. कई घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

पटना में हुए विमान हादसे की फिर से हुई चर्चा

इस हादसे के बाद लोगों के जेहन में 25 साल पुराना पटना विमान हादसा ताजा हो गया है. 17 जुलाई 2000 को एलायंस एयर की फ्लाइट नंबर 7412 पटना में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. यह विमान कोलकाता से दिल्ली जा रहा था और पटना इसका स्टॉपेज था. जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान विमान पटना के गर्दनीबाग इलाके में गिर गया था.

कई घर में आ गया था चपेट में

बोइंग 737-200 विमान में 55 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे. हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ. विमान लैंडिंग से महज दो किलोमीटर पहले असंतुलित होकर रिहायशी इलाके में गिर गया. विमान के साथ-साथ कई घर भी आग की चपेट में आ गए. हादसे में विमान में सवार सभी लोग और जमीन पर मौजूद 5 लोगों की जान चली गई थी. इस त्रासदी में कुल 66 से अधिक लोगों की मौत हुई थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

आज भी जिंदा हैं दर्दनाक यादें

गर्दनीबाग के लोग आज भी उस दिल दहला देने वाली सुबह को नहीं भूल पाए हैं. आग की लपटें, धुएं से घिरा आसमान और चीखते-बिलखते लोग, ये दृश्य आज भी लोगों की आंखों में ताजा हैं. उस वक्त बचाव कार्य बेहद कठिन था. विमान का मलबा रिहायशी इलाके में फैला हुआ था और उसमें भीषण आग लगी थी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों के लोगों को झेलना होगा मौसम का डबल मार, अगले 48 घंटे के लिए IMD का ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version