एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त संस्थानों को पालन करना होगा यूजीसी का कैलेंडर

ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टे​क्निकल एजुकेशन (एआइसीटीइ) ने अपने सभी मान्यता प्राप्त कॉलेजों को यूजीसी की गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2020 4:49 AM
feature

पटना : ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टे​क्निकल एजुकेशन (एआइसीटीइ) ने अपने सभी मान्यता प्राप्त कॉलेजों को यूजीसी की गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया है. एआइसीटीइ ने कहा है कि उसके सभी संस्थान यूजीसी के एकेडमिक कैलेंडर के आधार पर ही शैक्षणिक गतिविधियां संचालित करें.

ये निर्देश सभी यूनिवर्सिटी, मान्यता प्राप्त टेक्निकल इंस्टीट्यूट और पॉलिटेक्निक संस्थानों पर लागू होंगे. कोरोना के चलते यूजीसी ने देशभर के यूनिवर्सिटियों के लिए परीक्षा कैलेंडर और एकेडमिक कैलेंडर को लेकर गाइडलाइन जारी की है. यूजीसी गाइडलाइन के तहत एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त संस्थानों में एक जुलाई से कक्षाएं शुरू होंगी. वहीं नये छात्रों के लिए सत्र एक अगस्त से शुरू होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version