Patna PMCH: देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनेगा PMCH, अब हेलिपैड से मिलेगी एयर एम्बुलेंस की सुविधा

Patna PMCH: पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) के पुनर्विकास परियोजना के तहत बने 1117 बेड वाले अत्याधुनिक टावर-1 और टावर-2 का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. इस नई बिल्डिंग की छत पर बना है हेलीपैड. जहां से मरीजों को सीधे इमरजेंसी वार्ड में जानें में आसानी होगी.

By Abhinandan Pandey | May 5, 2025 10:15 AM
an image

Patna PMCH: बिहार की राजधानी को जल्द ही देश के सबसे बड़े और दुनिया के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल का गौरव मिलने जा रहा है. इसी दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के पुनर्विकास परियोजना के फेज-1 के अंतर्गत बने अत्याधुनिक टावर-1 और टावर-2 का उद्घाटन किया. इन दो टावरों में कुल 1117 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. नई बिल्डिंग की छत पर हेलीपैड भी बनाया गया है. जहां से मरीज सीधे इमरजेंसी वार्ड में जाएंगे.

मील का पत्थर साबित होगा यह हाई-टेक इन्फ्रास्ट्रक्चर

यह हाई-टेक इन्फ्रास्ट्रक्चर न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरे पूर्वी भारत के लिए स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर साबित होगा. नए अस्पताल भवन में 65 ऑटोमेटेड ICU बेड, 44 पोस्ट ICU बेड, 100 प्राइवेट रूम, 10 डिलक्स रूम और 2 एक्सक्लूसिव सुइट्स तैयार किए गए हैं. सभी वर्गों के मरीजों को उच्चस्तरीय इलाज और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इसे खास डिजाइन किया गया है.

इमारत में बनाए गए हैं कुल 10 ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड

इस अत्याधुनिक सुविधा से लैस इमारत में कुल 10 ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड बनाए गए हैं, जिन्हें ₹160 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक मेडिकल उपकरणों से सुसज्जित किया गया है. नए परिसर में ईएनटी, शिशु रोग, जनरल मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, जेरियाट्रिक, पीएसएम और नेत्र रोग जैसे विभागों की ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं भी शुरू की जाएंगी.

नई बिल्डिंग की छत पर बनाया गया है हेलीपैड

भवन की भव्यता को और बढ़ाने के लिए इसके अंदर 22 फीट ऊंची ‘निरामया’ नामक शिल्पकला आकृति स्थापित की गई है, जो मां के आंचल जैसी सुरक्षा और स्नेह का प्रतीक है. इसके साथ ही नई बिल्डिंग की छत पर एक हेलिपैड भी बनाया गया है, जहां एयर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इससे गंभीर मरीजों को सीधे इमरजेंसी यूनिट तक लाने में आसानी होगी.

इस साल के अंत तक टावर-3 का निर्माण हो जाएगा पूरा

सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि यह परियोजना न केवल पटना बल्कि पूरे बिहार के लोगों के लिए वरदान साबित होगी. इस साल के अंत तक टावर-3 का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा, जिससे 500 और बेड जोड़े जाएंगे. भविष्य में पीएमसीएच में कुल 5,462 बेड की सुविधा होगी, जिससे यह भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बन जाएगा.

Also Read: बिहार के इन 8 जिलों में अगले 24 घंटे तक होगी भयंकर बारिश! जानें पटना में कैसा रहेगा मौसम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version