शौर्य दिवस समारोह में वीर कुंवर सिंह की तस्वीर और फोटो के साथ उतरेंगे वायु सेना के पैराजंपर्स

शौर्य दिवस समारोह में वीर कुंवर सिंह की तस्वीर और फोटो के साथ उतरेंगे वायु सेना के पैराजंपर्स

By Mithilesh kumar | April 16, 2025 7:18 PM
an image

संवाददाता,पटना आगामी 22 और 23 अप्रैल को पटना में आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह शौर्य दिवस विजयोत्सव के दौरान भारतीय वायु सेना के पैरा जंपर्स बाबू कुंअर सिंह की तस्वीर के साथ पैराजंपर्स अपना करतब दिखायेंगे. समारोह के आयोजन को लेकर बुधवार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठक में यह तय हुआ कि समारोह का उदघाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहेंगे. सारणके सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल पर आयोजित हो रहे इसे समारोह की तैयारी को लेकर हुई बैठक में सांसद रूडी के अलावा मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत भी शामिल हुए. बैठक में भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम एवं आकाशगंगा पैरा जंपर्स टीम द्वारा 22 और 23 अप्रैल को होने वाले प्रदर्शन की गहन समीक्षा की गयी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, भीड़ नियंत्रण, इवैक्यूएशन प्लान, और यातायात प्रबंधन के लिए समुचित इंतजाम किए जायेंगे. पटना, सारण, सीवान, गोपालगंज और हाजीपुर से आने वाले वाहनों का संचालन सुनियोजित ढंग से होगा, ताकि जेपी सेतु और महात्मा गांधी सेतु पर अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके. इसके लिए छपरा, वैशाली और पटना पुलिस समन्वय में कार्य करेगी. स्कूली बच्चों के बैठने की होगी विशेष व्यवस्था स्कूली बच्चों के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था की जा रही है, ताकि वे इस रोमांचक और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आनंद ले सकें. गंगापथ पर बड़े जर्मन हैंगर लगाये जायेंगे, जिससे दर्शकों को सूर्यकिरण और आकाशगंगा टीम के प्रदर्शन को देखने में सुविधा हो. कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण आकाशगंगा के पैराजंपर्स होंगे, जो बाबू वीर कुंवर सिंह के चित्र और भव्य तिरंगे के साथ गंगा पथ पर मुख्य अतिथि नीतीश कुमार के सामने उतरेंगे. यह कार्यक्रम 26 जनवरी और 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्वों की भांति गरिमामयी और भव्य रूप में आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम में जज, पत्रकार, विधायक, केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार के मंत्रीगण सहित अनेक विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया जायेगा. यह आयोजन राज्य सरकार और जिला प्रशासन के समन्वय से आयोजित किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version