अहमदाबाद विमान हादसे (Ahmedabad plane crash) में पटना निवासी 22 वर्षीय एयर होस्टेस मनीषा थापा की भी मौत हुई है. मनीषा का परिवार पटना के जगदेव पथ स्थित पूर्वी रूपसपुर इलाके में रहता है. मनीषा की मां अपनी बेटी से फोन कॉल पर हुई आखिरी बातचीत को याद करके रो रही है. पिता को वो वादा याद आ रहा है जो उन्होंने अपनी बेटी से आखिरी बार किया. पिता से शिकायत भी थी कि बेटी जब भी घर आती है तो पिता छुट्टी नहीं लेते. घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. परिवार के सदस्य डीएनए सैंपल देने गए हैं ताकि मनीषा के शव की पहचान हो सके.
पटना की एयर होस्टेस मनीषा की मौत
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के मृतकों में पटना के जगदेव पथ स्थित पूर्वी रूपसपुर इलाके में रहने वाली 22 वर्षीय एयर होस्टेस मनीषा थापा भी शामिल है. हादसे की खबर सुनते ही मां लक्ष्मी थापा, पिता राजू थापा और बड़ा भाई अमित थापा अहमदाबाद डीएनए टेस्ट से शव की शिनाख्त के लिए रवाना हो गये हैं. घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
ALSO READ: 28 घंटे बाद मिला एयर इंडिया विमान का Black Box, अब खुलेगा हादसे का राज!
मां से फोन पर आखिरी बातचीत…
मनीषा थापा के मौसा प्रवीण तमांग ने बताया कि मनीषा मुंबई में रहती थी. वह रोज अपनी मां को फोन करती थी. पापा और भाई से बात करती थी. गुरुवार को भी मनीषा ने ड्यूटी पर जाने से पहले फोन पर मां से कुछ देर बात की थी. इसके बाद फोन कट कर दिया था. फिर थोड़ी देर बाद मनीषा ने फोन किया और कहा- ‘मां लंदन के लिए फ्लाइट रवाना हो रही है. मैं फ्लाइट में हूं, टेक ऑफ होने वाला है बाय…’ कुछ ही देर बाद मनीषा की एक दोस्त ने परिवार को विमान हादसे की मच गया.
नेपाल का मूल निवासी है परिवार, बिहार पुलिस में हैं पिता
मनीषा मूल रूप से नेपाल के विराटनगर की रहने वाली थीं, लेकिन उनके पिता राजू थापा बिहार पुलिस में बेगूसराय में पोस्टेड हैं. मनीषा का पूरा परिवार पटना में रहता है. मनीषा का जन्म पटना में ही हुआ था. पटना के सेंट जेवियर से मनीषा ने ग्रेजुएशन किया था. शनिवार को यहां श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी.
इंडिगो से एयर इंडिया ज्वाइन किया
मनीषा थापा की मां लक्ष्मी थापा हाउसवाइफ हैं. एक भाई अमित थापा अभी पढ़ाई कर रहे हैं. परिवार के लोग बताते हैं कि मनीषा थापा ने पहले पटना में ही इंडिगो में जॉइन किया था. इसके बाद उन्होंने एयर इंडिया में बतौर एयर होस्टेस जॉइन किया.