पटना. बिहार के शहरी इलाकों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. पूर्णिया और दरभंगा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच चुका है. रविवार शाम चार बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पूर्णिया में एक्यूआइ 423 था और दरंभगा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 422 पहुंच गया था. वहीं राजधानी पटना की बात करें तो यहां की हवा भी बेहद खराब हो गयी है. रविवार को पटना का एक्यूआइ 378 था. शनिवार की तुलना में अधिक है. पटना समेत बिहार के कई शहर प्रदूषित हवा के मामले में दिल्ली से ज्यादा बुरी हालत में हैं.
संबंधित खबर
और खबरें