बिहार का मौसम बदला तो प्रदूषण (Air Pollution) की मार भी कई शहरों में बढ़ी है. खासकर राजधानी पटना में प्रदूषण के स्तर में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. शहर में पिछले एक सप्ताह में वायु प्रदूषण का स्तर 300 के पार जा चुका है. शहर में सबसे अधिक समनपुरा, दानापुर और राजवंशी नगर इलाके की हवा अधिक जहरीली दर्ज की गयी है. हालांकि मंगलवार को हवा की गति बढ़ने की वजह से वायु गुणवत्ता में थोड़ी सुधार दर्ज किया गया है. वहीं बिहार सरकार अब प्रदूषण को लेकर बेहद गंभीर दिख रही है. मुख्य सचिव ने सभी डीएम को वायु प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने का निर्देश दिया है. जिलों में वायु प्रदूषण फैलाने वाली एजेंसियों पर जुर्माना लगेगा.
संबंधित खबर
और खबरें