जेपी गंगा पथ पर एयर शो : एलसीटी से कृष्णा घाट तक नहीं चलेंगे वाहन

जेपी गंगा पथ के सटे 22 व 23 अप्रैल को 10 बजे सुबह से 11:15 बजे तक इंडियन एयर फोर्स की एरोबेटिक सूर्य किरण टीम द्वारा कला का प्रदर्शन सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ से उत्तर गंगा नदी के किनारे खाली मैदान में किया जायेगा.

By KUMAR PRABHAT | April 20, 2025 12:59 AM
feature

संवाददाता, पटना जेपी गंगा पथ के सटे 22 व 23 अप्रैल को 10 बजे सुबह से 11:15 बजे तक इंडियन एयर फोर्स की एरोबेटिक सूर्य किरण टीम द्वारा कला का प्रदर्शन सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ से उत्तर गंगा नदी के किनारे खाली मैदान में किया जायेगा. इसे लेकर यातायात व्यवस्था सुबह छह बजे से 12 बजे तक बदली रहेगी. इस दौरान जेपी गंगा पथ के आने व जाने वाले दोनों लेन पर वाहनों का परिचालन नहीं होगा. जेपी गंगा पथ पर एलसीटी घाट से कृष्णा घाट के बीच वाहन नहीं चलेंगे. -जो वाहन गायघाट की ओर से दीघा गोलंबर की ओर जाना चाहते हैं, वे कृष्णा घाट अंडरपास नीचे से अशोक राज पथ होते हुए गंतव्य स्थल की ओर जा सकते हैं. – जो वाहन दीघा गोलंबर की ओर से गायघाट की ओर जाना चाहते हैं, वे एलसीटी घाट अंडरपास नीचे से अशोक राज पथ होते हुये अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकते हैं. – चिल्ड्रेन पार्क से आयुक्त कार्यालय के सामने से जेपी गंगापथ पर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. – दानापुर से अशोक राज पथ होते हुए आने वाले व्यावसायिक वाहन (ऑटो/इ-रिक्शा/नगर सेवा बस) का परिचालन पुलिस लाइन तिराहा तक ही होगा. जिन वाहनों को गांधी मैदान की ओर जाना होगा, वे पुलिस लाइन तिराहा से बुद्ध मार्ग होते हुये गंतव्य स्थल की ओर जा सकते हैं. जबकि गांधी मैदान से पश्चिम दानापुर की ओर जाने वाले व्यावसायिक वाहनभी उक्त मार्ग का उपयोग कर सकते हैं. -एलसीटी एप्रोच रोड वन वे रहेगा. इस पर उत्तर से दक्षिण की ओर वाहनों का परिचालन होगा. जबकि दक्षिण से उत्तर की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. पार्किंग क्षेत्र दीघा की ओर से जेपी गंगा पथ पर आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्थाः- -एलसीटी घाटः दीघा की ओर से आने वाले वाहन एलसीटी घाट अंडर पास होते हुए एलसीटी घाट पर पार्क कर सकते हैं. -जेपी गंगा पथः दीघा से आने वाले वाहन एलसीटी घाट से यू-टर्न लेकर दक्षिणी फ्लैंक् में प्रवेश कर व्यवस्थित तरीके से सिंगल लेन में पार्किंग कर सकते हैं. -जेपी सेतु घाट पर बड़ी एवं छोटी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. दानापुर की ओर से अशोक राजपथ पर आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्थाः- -गेट नंबर-93, 88, एवं 83 घाट पर बड़ी एवं छोटी वाहनों की पार्किंग की जा सकती है. -पहलवान घाट एवं बांसघाट पर बड़ी एवं छोटी वाहनों की पार्किंग कर सकते हैं. गायघाट की ओर से जेपी गंगा पथ पर आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्थाः- -गायघाट की ओर से आने वाले वाहन जो जेपी गंगा पथ से होकर आयेंगे, वे कृष्णा घाट से यू टर्न लेकर उत्तरी पलैंक् में प्रवेश कर सिंगल लेन में व्यवस्थित तरीके से पार्किंग कर सकते हैं. -दो पहिया वाहनों की पार्किंग कृष्णा घाट से पीएमसीएच अंडर पास तक जेपी सेतु गंगा पथ के उत्तरी फ्लैंक् के सिंगल लेन में पार्किंग कर सकते हैं. अशोक राजपथ से गायघाट की ओर आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था -कलेक्ट्रिएट घाट, महेंद्रूघाट, काली घाट, कदम घाट एवं पटना कॉलेज घाट पर वाहनों की पार्किंग कर सकते हैं. -पटना कॉलेज ग्राउंड एवं पटना सायंस कॉलेज ग्राउंड में वाहनों की पार्किंग की जा सकती है. -गांधी मैदान- बेली रोड, वीरचंद पटेल पथ, अशोक राजपथ एवं एग्जीबिशन रोड से आने वाले वाहन गांधी मैदान गेट नंबर-01, 04, 05, 06, एवं 10 से प्रवेश कर पार्किंग कर सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version