Bihar Government: सस्ती होगी हवाई यात्रा, नीतीश सरकार ने ATF पर वैट 29% से घटा कर किया 4%

Bihar Government: बिहार सरकार ने राज्य में हवाई यात्रा को प्रोत्साहित करने और एविएशन सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट बैठक में विमान ईंधन यानी एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) पर मूल्य वर्धित कर (VAT) की दर को 29% से घटाकर महज 4% कर दिया गया.

By Paritosh Shahi | June 4, 2025 7:18 PM
an image

Bihar Government: बिहार सरकार ने विमान ईंधन- एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) पर लगाने वाला मूल्य वर्धित कर (VAT) की दर कम करने का बड़ा फैसला लिया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट ने एटीएफ की वैट दरें 29 % से घटाकर 4 % करने के वाणिज्य कर विभाग के प्रस्ताव पर मूहर लगा दी है. इससे हवाई यात्रा सस्ती होगी और बिहार से उड़ानों की संख्या भी बढ़ेगी.

क्या-क्या फायेदा होगा

हवाई सेवाओं के विस्तार से जहां राज्य के नागरिकों को यात्रा अनुभव बढ़ेगा वहीं औद्योगिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा और पर्यटन तथा उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिलेंगे.

पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट के अलावा अन्य हवाई अड्डों पर भी नई दर लागू होगी. वाणिज्य कर विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 में एटीएफ से कुल वैट संग्रह 62.28 करोड़ था, जो विभाग के कुल राजस्व का मात्र 0.16 फीसदी था. वहीं,वर्ष 2024-25 में यह 71.67 करोड़ रहा, जो मात्र 0.17 फीसदी के करीब है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार की दर घटाने संबंधी अनुरोध पर राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि इसके पहले केवल रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस ) के तहत 1% और गया एयरपोर्ट के लिए 4% वैट दर लागू थी.

अब यह सुविधा दूसरे सभी हवाई अड्डों को भी मिलेगी. चौधरी ने बताया कि बिहार में एटीएफ पर 29% वैट दर उतर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र आदि राज्यों की तुलना में ज्यादा थी. इस वजह से वायुयान कंपनियों द्वारा उन्हीं राज्यों में एटीएफ का क्रय कर लिया जाता था जहां वैट की दर कम है.

इसे भी पढ़ें: बिहार से गुजरेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर महज इतने देर में होगा पूरा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version