Home Badi Khabar बिहार आने-जाने वाले विमानों पर मौसम की मार, देर से उड़ी 15 फ्लाइट, पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा

बिहार आने-जाने वाले विमानों पर मौसम की मार, देर से उड़ी 15 फ्लाइट, पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा

0
बिहार आने-जाने वाले विमानों पर मौसम की मार,  देर से उड़ी 15 फ्लाइट, पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा

धुंध के कारण शनिवार को लगातार दूसरे दिन पटना एयरपोर्ट पर विमानों का आना-जाना बाधित रहा और 15 विमान देर से उड़े. सुबह घने धुंध के कारण रनवे के आसपास 500 मीटर से भी नीचे विजिबिलिटी चली गयी. दोपहर 11 बजे एक हजार मीटर से ऊपर विजिबिलिटी होने के बाद विमानों को लैंड करने की इजाजत मिली.

3.25 घंटे की देरी से पटना पहुंची स्पाइसजेट की फ्लाइट

पहली लैंडिंग दोपहर 11:10 बजे हुई और स्पाइसजेट की अहमदाबाद से पटना आनेवाली फ्लाइट SG8719 यहां लैंड हुई. इसका पटना में लैंडिंग समय सुबह 7:45 बजे है, लेकिन शुक्रवार के कोलकाता डायवर्ट होने के अनुभव को ध्यान में रखते हुए यह वहां से देर से उड़ी. इससे 3.25 घंटे की देरी से यह पटना पहुंची और लगभग इतनी ही देर से पटना से उड़ी भी.

देरी से परेशान यात्रियों ने किया हंगामा

इसके साथ अन्य 14 फ्लाइटें भी पटना एयरपोर्ट पर देर से लैंड हुई और यहां से देर से उड़ी भी. यह देरी 3.25 घंटे से लेकर न्यूनतम छह मिनट तक रही. सुबह आने वाली फ्लाइटें अधिक देरी से पहुंचीं, जबकि दोपहर में आने वाली फ्लाइटें महज कुछ मिनट की देरी से आयीं और गयीं. जो विमान दो तीन घंटे देर आये और गये, उनके यात्रियों को लंबे इंतजार के कारण परेशानी झेलनी पड़ी और उनमें से कई देरी को लेकर अपना आक्रोश जताते और हंगामा करते भी देखे गये. उन्हें एयरलाइंस के स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों ने समझा-बुझा कर शांत कराया.

Also Read: Bihar News : बिना अनुमति गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे तेजस्वी समेत RJD के अन्य प्रमुख नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज
3.25 घंटे तक देरी से उड़े विमान

फ्लाइट संख्या देरी (घंटा में)

SG247 3.25

SG8722 2.25

SG3723 0.50

G8273 0.34

G8132 0.23

6E2764 0.24

G8516 0.15

G8924 0.06

6E762 0.18

SG8720 1.10

G8158 1.11

G8352 0.07

SG3724 0.50

SG432 0.35

G8507 0.14

Posted by: Thakur Shaktilochan

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version