Good News! बिहार में एक साथ 7 एयरपोर्ट को मंजूरी, केंद्र सरकार ने जारी किए 190 करोड़ रुपए
Airport In Bihar: बिहार के कुछ जिले के लोगों को लंबे समय से एयरपोर्ट का इंतजार था. सरकार ने एक साथ 7 एयरपोर्ट को मंजूरी दे दी है. साथ ही इसके विकास के लिए 190 करोड़ की राशि को भी जारी कर दिया है. इन एयरपोर्ट से 20 सीटों वाले विमान का संचालन होगा. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | April 5, 2025 10:28 AM
Airport In Bihar: बिहार के लोगों का सबसे पुराना अरमान अब पूरा होने वाला है. केंद्र सरकार ने उड़ान योजना के तहत बिहार के 7 एयरपोर्ट से फ्लाइट के संचालन को हरी झंडी दे दी है. इनमें बीरपुर (सुपौल), सहरसा, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, वाल्मिकी नगर (वेस्ट चंपारण), मधुबनी और पूर्णिया एयरपोर्ट शामिल है. केंद्र सरकार ने इन शहरों के हवाई अड्डों के विकास के लिए 190 करोड़ रुपए की राशि जारी की है. एयरपोर्ट का विकास भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के लेवल से किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश की नीतीश सरकार प्राधिकरण के साथ समझौता करेगी.
20 सीट वाले विमानों का होगा संचालन
बता दें, नई दिल्ली के राजीव गांधी भवन में नागरिक उड्डयन सचिव की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में यह फैसला लिया गया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय की 15वीं परियोजना मूल्यांकन समिति की मीटिंग में उड़ान के अंतर्गत हवाई अड्डों के विकास के लिए खर्च की समीक्षा की गई. बिहार सरकार के अनुरोध पर प्रदेश में छोटे विमानों की उड़ान के संचालन के लिए इन 7 हवाई अड्डों का चयन किया गया है. इन सातों एयरपोर्ट से 20 सीट वाले विमानों का संचालन किया जाएगा.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
उड़ान योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों को हवाई रूट से जोड़ना है. इससे हवाई यात्रा और भी आसान और किफायती हो सकेगी. इससे स्थानीय शहर की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. साथ ही प्रदेश के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. वाल्मीकिनगर में टाइगर रिजर्व है. यहां बीते कुछ सालों में पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखा गया है. यहां हवाई सेवा शुरू होने से दूर दराज से आने वाले पर्यटक को आसानी होगी , जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.