बिहार में राजगीर व भागलपुर में बनेगा एयरपोर्ट, कैबिनेट ने लगायी 108 एजेंडों पर मुहर

बिहार में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज शाम चार बजे बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में कुल 108 एजेंडों को मुहर लगी. सरकार बिहार के राजगीर में नया एयरपोर्ट बनायेगी, जबकि भागलपुर एयरपोर्ट को नये सिरे से बनाया जायेगा.

By Ashish Jha | March 15, 2024 6:34 PM
an image

पटना. बिहार के मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है. कैबिनेट की बैठक में कुल 108 एजेंडों पर मुहर लगी है. लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक अहम रही. कैबिनेट की बैठक में बिहार सरकार के कर्मचारियों और सरकारी पेंशन भोगियों को बढ़ती महंगाई से राहत देते हुए 4 फीसदी डीए में इजाफा किए जाने का फैसला लिया गया. बिहार में साढ़े तीन लाख सरकारी सेवक और इतने ही पेंशनधारी है. इस बढ़ोतरी के साथ ही डीए 46 से बढ़कर 50 फीसदी हो गया है.

राजगीर और भागलपुर को मिला एयरपोर्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा. कैबिनेट की बैठक में राजगीर में एयरपोर्ट बनाए जाने पर मुहर लगी है. साथ ही भागलपुर एयरपोर्ट का जीर्णोद्धार होगा. राज्य सरकार इसे फिर से बनाएगी. इसके साथ ही पटना के मोइनुल हक स्टेडियम को बीसीसीआई को दीर्घकालीन समय के लिए लीज पर दिया जाएगा. बिहार के मुख्य शहर के पास राज्य टाउनशिप बनाया जाएगा.

वित्तीय वर्ष की अंतिम कैबिनेट

इस वित्तीय वर्ष में नीतीश कैबिनेट की यह अंतिम बैठक है. 31 मार्च तो वित्तीय वर्ष 2024-25 खत्म हो रहा है. कल लोकसभा चुनाव तिथि का ऐलान हो सकता है, जिसके बाद देश में आदर्श अचार संहिता लागू हो जाएगी. इससे पहले फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह में कैबिनेट की बैठक हुई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version