Bihar Cabinet: बिहार के मधुबनी समेत छह शहरों में खुलेंगे एयरपोर्ट, नीतीश कैबिनेट में लगी 34 एजेंडों पर मुहर

Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. जिसमें बिहार के 6 एयरपोर्ट को फिर से चालू करने की दिशा में कादम बढ़ाया गया है. वहीं 8 जिलों में कॉलेज भी खोले जाएंगे.

By Abhinandan Pandey | April 25, 2025 5:01 PM
an image

Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार कैबिनेट की अहम बैठक हुई. जिसमें कुल 34 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. इस बैठक में राज्य के विकास से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए, जिनका असर आने वाले वर्षों में देखने को मिलेगा.

इस बैठक में सबसे अहम फैसला प्रदेश के छह जिलों मधुबनी, वीरपुर, मुंगेर, वाल्मिकीनगर, भागलपुर और सहरसा में हवाई अड्डे निर्माण की संभावनाओं को लेकर लिया गया. इन जिलों में एयरपोर्ट बन पाएंगे या नहीं, इसके लिए विस्तृत अध्ययन कराया जाएगा. इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI), नई दिल्ली को जिम्मेदारी दी गई है. राज्य सरकार ने इस अध्ययन के लिए 2 करोड़ 43 लाख 17 हजार 676 रुपए की राशि स्वीकृत की है.

राज्य के 8 जिलों में खुलेंगे डिग्री कॉलेज

इसके अलावा, मुख्यमंत्री की विकास यात्रा के दौरान किए गए वादों को पूरा करते हुए राज्य के आठ जिलों मधुबनी, गोरौल, शाम्हों, इमामगंज, अधौरा, कटोरिया, असरगंज और चकाई में नए डिग्री कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है. इन कॉलेजों के संचालन के लिए कुल 526 पदों की स्वीकृति दी गई है, जिसमें 422 शिक्षक और 104 शिक्षकेत्तर कर्मी शामिल हैं. प्रत्येक कॉलेज में एक प्रधानाचार्य की भी नियुक्ति होगी.

8 अप्रैल को हुई बैठक में 27,000 से अधिक नई नियुक्तियों को मिली थी हरी झंडी

शिक्षा के क्षेत्र में यह फैसला राज्य के युवाओं को उच्च शिक्षा के नए अवसर उपलब्ध कराएगा और स्थानीय स्तर पर शैक्षणिक ढांचे को मजबूत करेगा. इससे पहले 8 अप्रैल को हुई पिछली कैबिनेट बैठक में भी राज्य सरकार ने 27,000 से अधिक नई नियुक्तियों को हरी झंडी दी थी. जिससे रोजगार के अवसरों में वृद्धि की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. गौरतलब है कि यह बैठक मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आयोजित हुई. पूर्व निर्धारित समय शाम 4 बजे के बजाय, इसे सुबह 11 बजे ही शुरू कर दिया गया. सभी विभागों को पहले ही इसकी तैयारी के निर्देश दिए गए थे.

Also Read: Pahalgam Terror Attack के बाद हाई अलर्ट पर बिहार! इंडो-नेपाल बॉर्डर पर इन आधुनिक मशीनों से हो रही जांच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version